चेन्नई और हैदराबाद के इन खिलाड़ियों को लिया जा सकता है फैंटेसी टीम में
गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (18:28 IST)
आईपीएल के दूसरे चरण में अपने विजयी क्रम जारी रखने के लिए यहां गुरुवार को आईपीएल 14 के 44वें मैच में पहले नंबर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और आठवें नंबर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद आपस से भिड़ेगी। चेन्नई जहां हैदराबाद को हरा कर नॉकआउट चरण के लिए टिकट कटाना चाहेगा, वहीं हैदराबाद का मकसद इस मैच को जीत कर सम्मानजनक तरीके से अपना आईपीएल 2021 अभियान खत्म करना होगा।
तीन बार की विजेता चेन्नई की सबसे मजबूत चीज उसकी बल्लेबाजी में गहराई है। चेन्नई के बल्लेबाजी लाइन अप में दीपक चाहर दसवें नंबर के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को जीत दिलाई थी। वहीं पूर्ण बल्लेबाजों की बात करें तो शीर्ष क्रम में रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस और मोईन अली शानदार फॉर्म में हैं। मध्य क्रम में अंबाती रायडू और सुरेश रैना अच्छे दिख रहे हैं, जबकि अंत में रवींद्र जडेजा विस्फोटक पारियां खेल रहे हैं। चेन्नई की गेंदबाजी भी अच्छी लग रही है। ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा शानदारी गेंदबाजी कर रहे हैं।
हैदराबाद की बात करें तो उसकी गेंदबाजी तो कुछ ठीक लग रही है, लेकिन बल्लेबाजी उसे परेशान कर रही है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कुछ खासा योगदान नहीं दे रहे हैं, जबकि मध्य क्रम तो पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। कप्तान केन विलियमसन सहित विदेशी खिलाड़ी राशिद खान, जेसन होल्डर और जेसन रॉय ने टीम को थोड़ी उम्मीद है। इन चारों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में भी विशेष तौर पर इन्हीं खिलाड़ियों पर नजर होगी। अगर ये खिलाड़ी बेहतर योगदान देते हैं तो हैदराबाद मैच जीत सकता है।
टीम कॉम्बिनेशन की बात करें तो आज 7-4 कॉम्बिनेशन लिया जा सकता है। लेकिन आईपीएल में कोई भी टीम कभी भी कमाल कर सकती है इस कारण 6-5 का कॉम्बिनेशन ही सुरक्षित रहेगा।
अब जान लेते हैं कि किस वर्ग में किस खिलाड़ी को लेने से आपको होगा फायदा।
विकेटकीपर- दोनोंं ही टीम के विकेटकीपरों की फॉर्म खराब है। लेकिन ऋद्धीमान साहा महेंद्र सिंह धोनी से ऊपर बल्लेबाजी करते हैं तो उनके पास ज्यादा रन बटोरने का मौका रहेगा। इस कारण साहा को टीम में लिया जा सकता है। 1 विकेटकीपर का अनिवार्य नियम नहीं होता तो दोनों खिलाड़ियों को भी ड्रॉप किया जा सकाता था।
बल्लेबाज- पिछले मैच में धमाकेदार डेब्यू करने वाले जेसन रॉय को टीम में शामिल करना ही चाहिए। केन विलियमसन का भी फॉर्म वापस आ चुका है इस कारण उन्हें भी टीम में रखना चाहिए। इसके अलावा चेन्नई से सुरेश रैना और फैफ डु प्लेसिस को मौका मिलना चाहिए।
ऑलराउंडर- इन दोनों टीमों में 2 ऑलराउंडर ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन इस आईपीएल में खासा अच्छा रहा है। हैदराबाद की ओर से हैं जेसन होल्डर वहीं चेन्नई की ओर से रविंद्र जड़ेजा। इन दोनों को ही टीम में रखने से संतुलन आएगा।
गेंदबाज- चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को मौका मिलना चाहिए। वहीं हैदराबाद टीम में राशिद खान को शामिल किया जाना चाहिए। संदीप शर्मा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।