डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?
सपा सांसद ने कहा कि देश-विदेश में 'विश्व गुरु' का जो माहौल बनाया जा रहा है, वह भी कहीं-न-कहीं पूरी तरह नाकाम हो गया है। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि सरकार को यह बताने में क्या दिक्कत है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान कितने लड़ाकू विमान गिरे और ए क्यों गिरे?(भाषा)(फ़ाइल चित्र)