वॉर्नर ने पहली जीत का सेहरा गेंदबाजों के सिर बांधा, राहुल ने कहा हमारी युवा टीम करेगी वापसी

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (10:41 IST)
चेन्नई: पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल 14 के 14वें मुकाबले में पहली और बड़ी जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि पहली जीत से उन्हें बहुत खुशी हुई। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब हुए।
 
वॉर्नर ने कहा, “ गेंदबाजों ने योजनाओं पर अच्छी तरह से अमल किया और हमने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की। मेरा शॉट थोड़ा मिस टाइम था, इसलिए आउट हो गया। मुझे ग्रैंड स्टैंड की ओर हिट की कोशिश करनी चाहिए थी, खैर क्रिकेट में ऐसा होता है। विलियमसन के क्रीज पर टिके रहने की योजना बहुत काम आई। उन्होंने सिंगल डबल लेकर अच्छे तरीके से स्ट्राइक रोटेट की। स्पिन के खिलाफ वह फ्रंट फुट और बैकफुट पर अच्छा खेलते हैं। वह अपनी भूमिका और गेम प्लान अच्छे से जानते हैं। उनका क्रीज पर जमे रहना उपयोगी साबित हुआ।'
 
कप्तान ने कहा, 'मैं सच में बहुत खुश हूं कि हमें पहली जीत मिली। अभिषेक शर्मा एक रोमांचक युवा खिलाड़ी हैं। हमने उन्हें उनकी गेंदबाजी पर और अधिक काम करने के लिए कहा था और उन्होंने ऐसा किया। हमें यहां एक और मैच खेलना है। इस विकेट के साथ कोई आश्चर्य नहीं होगा, हम अच्छी गेंदबाजी करेंगे। यहां बात सिर्फ फिर से नए सिरे से शुरू करने और गेम प्लान बना कर विकेट लेने की है। ”
 
 पिच आश्चर्यचकित करने वाली लेकिन क्यूरटरों की गलती नही:वॉर्नर
 
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को सफलता पूर्वक रनों का पीछा करते हुए पहली जीत दर्ज करने के बाद यहां के चेपॉक मैदान की पिच को ‘चौंकाने वाला’ करार दिया।
 
पंजाब किंग्स की पारी को 120 रन पर समेटने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में महज एक विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर चार मैचों में सत्र की पहली सफलता हासिल की।वार्नर ने पिच की आलोचना की लेकिन क्यूरेटरों (पिच तैयार करने वाले) का बचाव किया।
 
वॉर्नर ने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इमानदारी से कहूं तो यह काफी हैरान करने वाला है। टेलीविजन पर यह काफी डरावना दिखता है लेकिन अपको क्यूरेटरों को श्रेय देना होगा। यहां काफी क्रिेकेट हो रहा, ऐसे में उनके लिए विकेट तैयार करना काफी मुश्किल होता है।’’
 
चेपॉक की पिच पर हाल के दिनों में कई मैचों की मेजबानी की है जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दो मुकाबले भी शामिल है।उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें उनकी कोई गलती नहीं है । इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के मैच यही हुए। ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा होता है, किसी पिच पर बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली जाती है। क्यूरेटरों के लिए यह काफी मुश्किल हो जाता है।’’
 
उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने में चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेले।उन्होंने कहा, ‘‘उनके घुटने में परेशानी है। मौजूदा परिस्थितियों में अगर वह बायो-बबल से बाहर जाते है तो सात दिनों तक पृथकवास में रहना होगा। हम उनकी निगरानी कर रहे है। फिजियो अपना काम कर रहे है लेकिन उन्हें किसी समय स्कैन करवाना होगा।’’
लापरवाही के कारण पिछले मुकाबले हारे थे: बेयरस्टॉ
 
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले मैचों में हार के लिए ‘लापरवाही’ को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को पंजाब किंग्स पर जीत में योगदान देने ने के बाद कहा कि वह खुद का ‘सातवें आसमान पर महसूस’ कर रहे है।
 
बेयरस्टॉ की नाबाद 63 की पारी से हैदराबाद की टीम लगतार तीन मैचों की असफलता को पीछे छोड़ते हुए पंजाब के खिलाफ नौ विकेट की जीत दर्ज करने में सफल रही।
 
मैन ऑफ द मैच बेयरस्टॉ ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ टीम को जीत दिलाने के बाद सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूं। पिछले मैचों में भी हमारी टीम जीत के करीब थी लेकिन हम नाकाम रहे। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लापरवाही के कारण हुआ।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ यहां हर मैच में पावरप्ले में खेलना मुश्किल होता जा रहा है। यह जरूरी था कि हम पावरप्ले का फायदा उठाये।’
वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि टीम खराब खेल रही है, कई खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। हम बस एक टीम के तौर पर संगठित होकर नहीं खेल पा रहे हैं। यह काफी युवा टीम है और साथ में उतना क्रिकेट नहीं खेला हुआ है। टीम के सभी सदस्य मेहनत कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आने वाले मैचों में बेहतर नतीजे आएंगे।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी