इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 1 मई 2024 (12:35 IST)
Important decision of Islamabad High Court : गोपनीय दस्तावेज मामले में उस समय एक नया मोड़ आ गया, जब इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islamabad High Court) ने कहा कि संघीय जांच एजेंसी के पास यह साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पास गोपनीय राजनयिक दस्तावेज (confidential document) थे और उनके पास से ये गुम हो गए।

ALSO READ: सिवान में अवध बिहारी चौधरी बने RJD उम्मीदवार, शहाबुद्दीन की पत्नी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरीं
 
खंडपीठ ने सुनवाई मंगलवार को फिर शुरू की : इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक और न्यायमूर्ति मियांगुल हसन की खंडपीठ ने मंगलवार को गोपनीय दस्तावेज रखने के मामले में 71 वर्षीय इमरान खान और उनकी सरकार में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी को दोषी करार दिए जाने के खिलाफ उनकी अपीलों पर सुनवाई मंगलवार को फिर शुरू की थी।
 
इमरान और कुरैशी को मिली है 10 साल की सजा : पीठ ने पूछा कि अभियोजन एजेंसी के पास यह साबित करने के लिए कोई सामग्री है या नहीं कि इमरान खान के पास गोपनीय दस्तावेज थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान को इस मामले में पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी के साथ 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी।

ALSO READ: कोलंबिया विश्वविद्यालय में रातभर चला ड्रामा, कई छात्र गिरफ्तार
 
खान ने इस्लामाबाद में एक सार्वजनिक रैली में कथित रूप से एक गोपनीय राजनयिक दस्तावेज दिखाया था और दावा किया था कि यह विदेशी शक्तियों द्वारा उनकी सरकार के खिलाफ रची जा रही साजिश का सबूत है। खान के यह कागज दिखाने के करीब 2 सप्ताह बाद ही उनकी पार्टी की सरकार अप्रैल 2022 में अविश्वास मत के जरिए सत्ता से बाहर हो गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी