दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब ने घोषित किए वोक्स, बेयरेस्टो और मलान के रिप्लेसमेंट

सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (23:04 IST)
दुबई: दिल्ली कैपिटल्स ने 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को क्रिस वोक्स की जगह टीम में शामिल किया है।

बायें हाथ के 27 साल के तेज गेंदबाज ड्वारशुइस ने अभी तक राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। उन्होंने सात लिस्ट ए मैचों में 12 और 82 टी20 मैचों में 100 विकेट लिये है।

वह लिस्ट ए क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स जबकि बिग बैश लीग (टी20 टूर्नामेंट) में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते है। वह इस लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वालो की सूची में छठे स्थान पर है। उन्होंने 69 मैचों में 85 विकेट लिये है।
वह इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) टीम का हिस्सा रह चुके है। दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही यूएई में टीम के बायो-बबल में शामिल होंगे।

Just a look at what the newest addition to our pace battery, Ben Dwarshuis can do with the ball in hand #YehHaiNayiDilli #IPL2021 pic.twitter.com/u5t7Gw9Mlz

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 13, 2021
वोक्स इंग्लैंड टीम के अपने साथी खिलाड़ियों जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद) और डेविड मलान (पंजाब किंग्स) के साथ व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के दूसरे चरण से हट गए थे। ये तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा थे।दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ मैचों में 12 अंक के साथ मौजूदा सत्र की तालिका में शीर्ष पर है।

इसके अलावा जॉनी बेरेस्टो की जगह पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के बचे हुए हिस्से के लिए श्रीफेन रदरफोर्ड को जोड़ा है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में उन्होंने 40 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 7 मैचों में 201 रन बनाए थे।

The explosive Caribbean is now a #Riser!

Sherfane Rutherford will replace Jonny Bairstow in our squad for the second phase of #IPL2021 #OrangeArmy #OrangeOrNothing pic.twitter.com/ypqqAl1Zyk

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 11, 2021
इससे पहले  दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज मलान ने इस साल की शुरुआत में किंग्स के साथ आईपीएल में पदार्पण किया था। पंजाब किंग्स ने उनकी जगह टीम में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम को शामिल किया है।

पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया, मार्करम का भी आईपीएल में यह पहला सत्र होने वाला है।

 vich tuhadda swaagat hai!

Welcoming our newest  Aiden Markram who will replace Dawid Malan for the remainder of the season! #SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings pic.twitter.com/OJMW3QEwW1

— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 11, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी