हार्दिक और रोहित की आज मुंबई को जरूरत, लेकिन फिटनेस पर हैं सवाल

गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (15:30 IST)
मुंबई इंडियन्स अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हार चुकी है और प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अब हर टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना पड़ेगा। ऐसे में टीमें चाहती हैं कि उनके मुख्य खिलाड़ी हर मैच में खेले। लेकिन मुंबई इंडियन्स के लिए यहां पर समस्या है। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की फिटनेस अभी भी संदेह के घेरे में है।

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के टीम के गुरुवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों की स्थिति पहले से काफी बेहतर है।

रोहित घुटने में दर्द और हार्दिक मामूली चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे जिसमें कायरन पोलार्ड ने टीम की अगुआई की थी।

बोल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स  के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वे दोनों बहुत अच्छी स्थिति में हैं। जहां तक उनके अगले मैच में खेलने की बात है तो मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता लेकिन प्रतिदिन उनकी फिटनेस में सुधार हो रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वे दोनों मुंबई के लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम जल्द से जल्द उनकी टीम में वापसी चाहते हैं।’

बोल्ट ने कहा कि चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में रोहित की बहुत कमी खली लेकिन उन्होंने इस स्टार सलामी बल्लेबाज को विश्राम देने के टीम प्रबंधन के फैसले का बचाव किया।

उन्होंने कहा, ‘उनके अनुभव और इस प्रारूप में प्रदर्शन को देखते हुए उनकी बहुत कमी खली लेकिन आगे काफी क्रिकेट खेली जानी है और इसलिए उनकी शत प्रतिशत फिटनेस सुनिश्चित करने के लिये यह सही फैसला था।’

पिछले मैच में हार्दिक मामलू चोट के कारण नहीं खेले थे- महेला जयवर्धने

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को एहतियात के तौर पर बाहर रखा गया जिन्हें मामूली चोट लगी थी ।

जयवर्धने ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हार्दिक को अभ्यास के दौरान मामूली चोट लगी और एहतियात के तौर पर हमने उसे आराम दिया। कोई गंभीर बात नहीं है ।’

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी यह मैच नहीं खेला लेकिन वह अगला मैच खेलेंगे।कोच ने कहा ,‘‘ रोहित बल्लेबाजी और रनिंग कर रहा था लेकिन ब्रिटेन से आने के बाद उसे कुछ और दिन आराम की जरूरत थी। वह अगला मैच खेलेगा। ’’

मुंबई ने भारत में खेले गए पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जयवर्धने ने स्वीकार किया कि वह लय फिर बनाना मुश्किल है।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह हमारे हाथ में नहीं है। भारत में हमने कुछ अच्छे मैच खेले लेकिन टूर्नामेंट बीच में रोकना पड़ा। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने दुनिया के अलग अलग हिस्सों में क्रिकेट खेली और फिर यहां एकत्र हुए। अब वह लय फिर बनाना आसान नहीं होगा। ’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी