IPL 2021 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया

रविवार, 19 सितम्बर 2021 (23:20 IST)
दुबई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद अर्द्धशतक के अलावा ड्वेन ब्रावो की तूफानी पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 6 विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जीत के लक्ष्य का करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। 
 
मई में आईपीएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद भारत में सत्र को निलंबित किए जाने के बाद सत्र बहाल होने पर यूएई में पहला मुकाबला है। गायकवाड़ ने आईपीएल करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी दौरान 58 गेंद का सामना करते हुए 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली। उन्होंने रविंद्र जडेजा (26) के साथ 5वें विकेट के लिए 81 और ब्रावो (आठ गेंद में 23, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई की टीम अंतिम नौ ओवर में 109 रन जोड़ने में सफल रही।
 
मुंबई की ओर से एडम मिल्ने ने 21, जसप्रीत बुमराह ने 33 और ट्रेंट बोल्ट ने 35 रन देकर दो दो विकेट चटकाए। सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ। बोल्ट ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही फाफ डुप्लेसिस (00) को थर्ड मैन पर मिल्ने के हाथों कैच करा दिया।
 
मोईन अली भी अगले ओवर में खाता खोले बिना मिल्ने की गेंद पर कवर प्वाइंट पर सौरभ तिवारी को कैच दे बैठे। इसी ओवर की अंतिम गेंद अंबाती रायुडू की कोहनी पर लगी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा। सुरेश रैना (04) ने तीसरे ओवर में बोल्ट पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर में प्वाइंट पर राहुल चाहर को कैच दे बैठे। इस शॉट के दौरान रैना का बल्ला भी टूट गया।
 
गायकवाड़ ने मिल्ने पर दो जबकि बोल्ट पर एक चौका जड़ा। मिल्ने ने हालांकि पावर प्ले की अंतिम गेंद पर धोनी (03) को पवेलियन भेजकर सुपरकिंग्स का स्कोर चार विकेट पर 24 रन किया। 
 
गायकवाड़ और जडेजा ने विकटों के पतन पर विराम लगाया लेकिन पावर प्ले के बाद 11वें ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं लगी। गायकवाड़ ने 12वें ओवर में कृणाल पंड्या पर छक्के के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। इसी ओवर में जडेजा ने भी चौका मारा।
 
गायकवाड़ और जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 13वें ओवर में पूरी हुई। गायकवाड़ ने मुंबई के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड पर चौके के साथ 41 गेंद में छठा आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। गायकवाड़ ने बुमराह पर छक्का जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने जडेजा को पोलार्ड के हाथों कैच कराके 81 रन की साझेदारी को तोड़ दिया।
 
ड्वेन ब्रावो ने आते ही तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने मिल्ने पर छक्का जड़ने के बाद 19वें ओवर में बोल्ट पर तीन छक्के से 24 रन बटोरे। बुमराह ने अंतिम ओवर में ब्रावो को पवेलियन भेजा लेकिन गायकवाड़ ने चौका और फिर अंतिम गेंद पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया।

चोट के कारण नहीं खेले रोहित : भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा ने हाल में इंग्लैंड दौरे के दौरान घुटने में लगी मामूली चोट के कारण रविवार को यहां मुंबई इंडियंस के इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के शुरूआती मैच में नहीं खेलने का फैसला किया। रोहित ने द ओवल में चौथे टेस्ट में दूसरी पारी में एक शतक जड़ा था लेकिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आयी तो वह मैदान पर नहीं उतरे थे।
 
रोहित ने ओवल टेस्ट के बाद कहा था कि फिजियो का संदेश है कि ‘प्रत्येक मिनट का आकलन करो, ज्यादा दूर मत देखो’ । ’’ रोहित की अनुपस्थिति में कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में टीम की कप्तानी संभाली। मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि रोहित को ऐहतियात के तौर पर मैच में नहीं खिलाया गया।
 
उन्होंने कहा कि रोहित को पिछले टेस्ट (ओवल) में कुछ मामूली चोट लगी थी इसलिये हमने सोचा कि दो दिन और अतिरिक्त एहतियात बरतते हैं। मुंबई इंडियंस की टीम अब 23 सितंबर को अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। आईपीएल के समाप्त होने के तुरंत बाद टी20 विश्व कप शुरू हो रहा है तो भारतीय बल्लेबाज वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी