इशान किशन की शानदार फिफ्टी, कोहली को दिया फॉर्म में वापसी का श्रेय (वीडियो)

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (22:51 IST)
आज ही सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियन्स के दोनों युवा खिलाड़ियों की आलोचना की थी और आज ही उनमें से एक ने अपना फॉर्म वापस पा लिया। सूर्यकुमार यादव ने तो फॉर्म में वापसी का बेहतरीन मौका गंवा दिया लेकिन इशान किशन ने आज धुंआधार अर्धशतक जड़ा।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 91 रनों के लक्ष्य को मुंबई को जल्दी से जल्दी पाना था क्योंकि नेट रन रेट प्लेऑफ की चौथी टीम का निर्णय ले सकती है। यह काम इशान किशन ने मुंबई के लिए किया। किशन ने नाबाद 25 गेंदो में 50 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

उनका फॉर्म में वापस आना ना केवल मुंबई इंडियन्स के लिए बल्कि टीम इंडिया के लिए भी एक अच्छी खबर है क्योंकि वह टी-20 विश्वकप टीम का हिस्सा हैं। मैच को एक चौके और छक्का लगाकर मैच खत्म करने वाले इशान
 के फैंस ने कुछ इस तरह वाहवाही की।

Ishan Kishan IT Cell Assemble pic.twitter.com/Ox9vsrh1Fr

— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) October 5, 2021

Literally every #mi fan today after seeing Ishan Kishan pic.twitter.com/ljQy9UpiOf

— Avi (@Avani_4321) October 5, 2021

Ishan Kishan of IPL 2020.

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 5, 2021

ISHAN KISHAN IS BACK
THAT'S IT.
THAT'S THE TWEET #MumbaiIndians #MIvsRR #IPL2021 pic.twitter.com/ZTyYj594uK

— PRi-yanka  (@Pri45_) October 5, 2021

Ishan Kishan in today’s Match #MIvRR pic.twitter.com/BW6OJk08wu

— त्रि-Vines (@trilochann45) October 5, 2021
आईपीएल 2020 में इशान ने 30 छक्के जडे थे। मुंबई इंडियन्स के धुआंधार सलामी बल्लेबाज किशन ने 14 मैचों में 57 की औसत से 516 रन बनाए थे। इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह पांचवे पायदान पर थे। उनके इस प्रदर्शन के कारण ही टीम इंडिया में उनका डेब्यू हुआ और पहले ही टी-20 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन बनाए।

विराट भाई, पोलार्ड से बात करके आत्मविश्वास लौटा : इशान

शारजाह: खराब फॉर्म को अलविदा कहकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के अहम मैच में 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की जीत के सूत्रधारों में रहे बल्लेबाज इशान किशन ने कहा कि विराट कोहली और कीरोन पोलार्ड से बात करके उनका खोया आत्मविश्वास लौटा।

इस मैच से पहले आठ मैचों में महज 107 रन बनाने वाले इशान खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे । उन्होंने वापसी करते हुए अपनी पारी में दस डॉट गेंदें खेलने के बाद 25 गेंद में नाबाद अर्धशतक जमाया।

Ishan Kishan on @imVkohli
pic.twitter.com/sduyYwUEHW

— Troll RCB Haters (@Troll_RCBHaters) October 5, 2021
मैच के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ वापसी करके और रन बनाकर अच्छा लग रहा है। हमने पहले फील्डिंग का सही फैसला लिया था क्योंकि गेंद बखूबी बल्ले पर नहीं आ रही थी।’’उन्होंने अपने फॉर्म में लौटने के बार में कहा ,‘‘ उतार चढाव खेल का हिस्सा है। मैने विराट भाई, हार्दिक भाई और केपी से बात की जिससे मेरा आत्मविश्वास लौटा। हमें अब अगले मैच में इस लय को बरकरार रखना है।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी