बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता को हर हाल में चाहिए जीत, मॉर्गन ने कहा कमजोर नहीं KKR

सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (11:34 IST)
अबु धाबी: कोलकाता नाईट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सोमवार को होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण के मुकाबले में हर हाल में जीत चाहिए।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही घोषणा कर दी थी कि टूर्नामेंट के बाद यूएई में होने वाला टी-20 विश्व कप कप्तान के रूप में उनका आखिरी विश्व कप होगा और इस विश्व कप के बाद वह टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट यह घोषणा कर खुद पर से कप्तानी का दबाव हटा चुके हैं। हालांकि उन्होंने आईपीएल फॉर्मेट में कप्तानी को लेकर कुछ नहीं कहा है।

बेंगलुरु टीम का भारत में हुए पहले चरण में प्रदर्शन संतोषजनक रहा था और उसने अपने सात मैचों में से पांच मैच जीते थे और वह 10 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने शेष सात मैचों में तीन मैच जीतने की जरूरत है।

तो वहीं दूसरी और कोलकाता की टीम सात मैचों में मात्र चार अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है। कोलकाता को इस मैच में मिली जीत से उम्मीदें कायम रहेंगी वरना इस मैच को हारने के बाद उसे अपने बचे सभी छह मैच जीतने होंगे। कोलकाता के लिए यह मैच हर हाल में करो या मरो का मुकाबला होगा।

इससे पहले भारत के चेन्नई में हुए मुकाबले में बेंगलुरु ने 204 रन का विशाल स्कोर बनाकर कोलकाता को 38 रन से हराया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम 166 रन ही बना पायी थी। मैच में मात्र 34 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था।

Game Day: KKR vs RCB Preview

Blue Jersey tribute, Virat’s 200th IPL match for RCB, & 2 important points - everything to play for! Know about the preparations heading into the game from Captain Kohli & Coach Hesson on @myntra presents Game Day.#PlayBold #IPL2021 pic.twitter.com/GhRCuplzKM

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 20, 2021
केआर अब खतरनाक टीम है, टीम के पास गंवाने के लिये कुछ नहीं : मोर्गन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में मोर्गन ने कहा, ‘‘हमें इसे बस एक ही तरीके से देखने की जरूरत है कि यहां से अब हर चीज हमारे नियंत्रण में है, पीछे देखने की जरूरत नहीं है। ’’

 उन्होंने कहा, ‘‘हमें नतीजे हासिल करने के लिये एक तरीका ढूंढने की जरूरत है। टीम में हर कोई और प्रशंसक जानते हैं कि इससे मैचों को देखना बहुत ही रोमांचक हो सकता है क्योंकि इससे हम बहुत खतरनाक टीम बन जायेंगे क्योंकि हमारे पास गंवाने के लिये कुछ नहीं है। ’’

मोर्गन ने साथ ही उम्मीद जतायी कि केकेआर के लिये यह ब्रेक अच्छा साबित होगा क्योंकि टीम टूर्नामेंट के पहले चरण के दौरान जूझ रही थी।

मोर्गन ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि हम वापस आईपीएल खेल रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरूआत में हम जिस स्थिति में थे और जिस तरह से नतीजे हमारे हक में नहीं जा रहे थे, उसे देखते हुए उम्मीद करते हैं कि इस ब्रेक से हमें मदद मिलेगी। ’’

मोर्गन ने कहा, ‘‘अबुधाबी में हम निश्चित रूप से एकजुट हुए हैं और खिलाड़ी अच्छा करने के लिये भूखे हैं और चीजें सही करने के लिये फिट और आत्मविश्वास से भरे हैं। ’’

केकेआर ने न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी को आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की जगह टीम में शामिल किया है। कमिंस ने दूसरे चरण में नहीं खेलने का फैसला किया है।

We may be down, but we are never out. The challenge ahead will not be breezy, but creating history was never easy.

We have done it before and we can do it again!

 #KKRvRCB #KKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021 pic.twitter.com/8Oc3i8XfsJ

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 20, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘टिम साउदी अच्छा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है और वह लंबे समय से खेल रहा है, उसे काफी अनुभव है और वह आईपीएल में भी खेल चुका है। उम्मीद करते हैं कि वह टीम के लिये योगदान करेगा। ’’

केकेआर की टीम पिछले सत्र में खराब नेट रन रेट के कारण प्ले-ऑफ स्थान से चूक गयी थी लेकिन कप्तान को लगता है कि उनकी टीम को संयुक्त अरब अमीरात की परिस्थितियां रास आयेंगी।

मोर्गन ने कहा, ‘‘हम पिछली बार प्ले-ऑफ के लिये क्वालीफाई करने से चूक गये थे, मुझे लगता है कि हम यहां अबुधाबी में घरेलू मैदान जैसा ही महसूस कर रहे हैं। यहां की परिस्थितियां हमें रास आती हैं और यहां हमारे प्रशंसक भी होंगे। ’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी