2020 सीजन में डाली थी आईपीएल की अबतक की सबसे तेज गेंद: आईपीएल में अब तक सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों में डेल स्टेन, कैसिगो रबाडा और जोफ्रा आर्चर का ही नाम लिया जाता रहा था लेकिन सत्र 2020 में एक नया नाम एनरिच नोर्जे का भी शामिल हो गया था। डेल स्टेन 154.40, रबाडा 154.23 और 153.91 और जोफ्रा 153.62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। 2020 सीजन में राजस्थान रॉयल्स से हुए मैच के बाद एनरिच नोर्जे ने जोस बटलर को लगातार दो गेंदे डाली जिसकी गति 156.22 और 155.21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर दर्ज हुई।एनरिच नोर्त्जे ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 22 विकेट लिए थे। सर्वाधिक विकेट लेने वालों की फहरिस्त में वह चौथे स्थान पर थे।(वार्ता)You had your say and #Proteas @AnrichNortje02 is your Fans' Player Of The Year #CSAAWARDS #ThatsOurGame pic.twitter.com/Bg62tfjexa
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) May 31, 2021