उस मार्ग पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों ने लिखित रूप में सहमति भी जताई थी। तय मार्ग के अनुसार मोहर्रम का जुलूस निकाला जाना था। बेगम बाग क्षेत्र के घोड़ा समाज के लोग खजूर वाली मस्जिद चौराहा पर जुलूस लेकर पहुंचे। यहां से निकास चौराहे की ओर जाना था, परंतु वे जुलूस को अब्दालपूरा क्षेत्र की ओर ले जाने लगे। यह तय मार्ग के खिलाफ था। जुलूस में शामिल लोग घोड़े को लेकर पुलिस बैरिकेड गिराते हुए तेजी से आगे बढ़ने। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और लाठीचार्ज कर दिया। Edited by: Sudhir Sharmaउज्जैन में मुहर्रम के जुलूस निकालने के दौरान बड़ा बवाल हो गया। मीडिया खबरों के दौरान यहां तय रूट को छोड़ घोड़ा निकालने के लिए लोगों ने बैरिकेट तोड़े। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया #Ujjain #Muharram #PoliceLathicharge #उज्जैन #मुहर्रम #viral #viralvideo #viralreels #viralpost… pic.twitter.com/uHqxU7Ac1X
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) July 6, 2025