हैदाबाद राजस्थान मैच में 7 बदलाव! जैसन रॉय ने किया डेब्यू तो उनादकट को मिला मौका

सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (19:01 IST)
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में खास नहीं रहा है लेकिन कागज पर देखें तो राजस्थान थोड़ी बेहतर प्रतीत होती है।

.@rajasthanroyals have won the toss and they will bat first against #SRH.

Live - https://t.co/hhKTGSojjm #SRHvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/P9INTsd6RB

— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2021
हेड टू हेड रिकॉर्ड की ओर देखें तो दोनों ही टीमें 7-7 मैच जीत चुकी हैं। बदलाव की बात करें तो हैदराबाद ने पिछले 2 मैच में सिर्फ 2 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर की जगह पर इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वह आज अपना पदार्पण करेंगे।

A big day for @JasonRoy20 as he makes his debut for the #Risers tonight. Go well, Jason! #SRHvRR #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/bzRXTDWFOI

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 27, 2021
इसके अलावा भी हैदराबाद ने 3 बदलाव किए हैं।केदार जाधव की जगह प्रियम गर्ग को मौका दिया गया है। वहीं मनीष पांडे की जगह अभिषेक शर्मा को मौका दिया गया है। गेंदबाजी में खलील अहमद की जगह सिद्दार्थ कौल को मौका दिया गया है।

वहीं राजस्थान ने भी पिछले मुकाबले से सबक लेते हुए 3 बदलाव किए हैं। डेविड मिलर की जगह इविन लुईस की वापसी हुई है। वहीं स्पिनर शम्सी की जगह ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को मौका दिया गया। पंजाब के खिलाफ जीत के हीरो रहे कार्तिक त्यागी को इस बार बैंच पर बैठाया है और उनकी जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जैसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी