राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (19:00 IST)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 14 के 54वें मैच में गुरुवार को टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

राजस्थान ने जहां टीम में चार बदलाव किए हैं। वहीं कोलकाता ने एक बदलाव किया है। राजस्थान की टीम में एविन लुईस, डेविड मिलर, श्रेयस गोपाल और कुलदीप यादव की जगह पर क्रमशः लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस मोरिस, अनुज रावत और जयदेव उनादकट शामिल हुए हैं, जबकि कोलकाता की एकादश में टिम साउदी की जगह पर लॉकी फर्ग्युसन आए हैं।

 Toss Update from Sharjah @rajasthanroyals have elected to bowl against @KKRiders. #VIVOIPL #KKRvRR

Follow the match  https://t.co/oqG5Yj3afs pic.twitter.com/XDnHSxMkbT

— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
अगर आज कोलकाता नाइट राइडर्स हार जाती है तो मुंबई इंडियन्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की जंग से बाहर हो चुकी है।कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एक जीत के बाद नाइट राइडर्स को प्लेऑफ से बाहर करना मुंबई इंडियन्स के लिए मुश्किल होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जैसवाल, शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी