मैच प्रिव्यू: कोहली और धोनी की सेना के महामुकाबले से बनेगा शानदार शुक्रवार

शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (09:40 IST)
नई दिल्ली: स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले मैच की करारी शिकस्त को भुलाकर इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को शारजाह में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लय में लौटने की कोशिश करेगी।

आरसीबी जहां नये सिरे से शुरुआत करना चाहेगी वहीं चेन्नई ने रविवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी। आरसीबी को अगर अंक तालिका में टॉप चार में जगह बनानी है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उसे देवदत्त पडिक्कल और कप्तान विराट कोहली की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की दरकार है।

Game Day: RCB V CSK Preview

The previous match was a tough pill to swallow, but we know what it takes to come out victorious, and we spoke about our chances going into the all important match against CSK on @myntra presents Game Day.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/nMjuSs1TAX

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 24, 2021
हालांकि आरसीबी को मिडिल ऑर्डर से भी सहयोग की जरूरत है क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पिछले मैच में उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी थी। ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को अपने टैलेंट के हिसाब से प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी के गेंदबाजों को भी केकेआर के खिलाफ लचर प्रदर्शन को भुलाकर नये सिरे से शुरुआत करनी होगी। मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, काइल जेमीसन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और आलराउंडर वाहिंदु हसरंगा में से कोई भी बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाया था।

चेन्नई को भी अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

दूसरी तरफ चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की 58 गेंदों पर 88 रन की पारी से शानदार वापसी करके जीत दर्ज की थी।टीम के मुख्य बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और मोईन अली खाता भी नहीं खोल पाये थे जबकि अंबाती रायुडु रिटायर्ड हर्ट हो गये थे। अनुभवी सुरेश रैना और धोनी भी नहीं चल पाये थे जिससे स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया था।

लेकिन गायकवाड़ ने रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर टीम को छह विकेट पर 156 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था। इसके बाद दीपक चाहर और ब्रावो ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और अपनी टीम को सीजन की छठी जीत दिलायी। चेन्नई के पास इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन के रूप में अच्छा विकल्प है जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था।

@ChennaiIPL Waiting for another roaring performance tomorrow….Cheering for #YellowPower with this @Myntra earworm!!#WhistlePodu #Yellove #CSKStyledByMyntra  #ad pic.twitter.com/zgPvcgAXM7

— dulquer salmaan (@dulQuer) September 23, 2021
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीसन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वाड: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानेंदु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी