ऋतुराज गायकवाड़ ने छीनी केएल राहुल से ऑरेंज कैप, IPL 2021 में ठोंके 635 रन

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (20:24 IST)
चेन्नई के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के सिर पर सजी औरेंज कैप छीन ली और इस सत्र के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

Ruturaj Gaikwad #CSK- orange cap holder for this season  @Ruutu1331 Congrats  pic.twitter.com/uJKWQYuv9g

— JУ (@dab_bala) October 15, 2021
फाइनल मैच शुरु होने से पहले गायकवाड़ 603 रनों पर थे और प्लेऑफ से बाहर निकल चुकी टीम केएल राहुल के कप्तान 626 रनों पर थे उनको केएल राहुल को पछाड़ने के लिए 24 रनों की जरुरत थी। जैसे ही गायकवाड़ के बल्ले से आईपीएल फाइनल का 24वां रन निकला वैसे ही वह इस सत्र के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

Ruturaj Gaikwad  Mr . Orange Cap Holder Of 2021 #CSK#Beast #Master @actorvijay pic.twitter.com/IhVzrQMVCI

— Py_TFC  (@Py_TFC) October 15, 2021
इस सत्र में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45 की औसत से 635 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक और राजस्थान के खिलाफ लगाया गया विस्फोटक शतक (101) शामिल है। इस सत्र में उन्होंने कुल 64 चौके और 23 छक्के लगाए। पारी को तेज गति देने का काम गायकवाड़ को सौंपा गया जो उन्होंने बखूबी निभाया।

KL Rahul seeing Ruturaj gaikwad wearing orange cap this year pic.twitter.com/X8Xp1WtaLF

— Div (@div_yumm) October 15, 2021
आज भी उन्होंने फैफ डु प्लेसिस के साथ 62 रनों की साझेदारी की। आज उन्होंने 27 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। सुनील नारायण की गेंद पर शिवम मावी ने उनका कैच लपका और इस सीजन उनकी बल्लेबाजी का सुखद अंत हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी