Rivaba Jadeja became a minister: भारतीय आलराउंडर क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा ने भूपेन्द्र पटेल कैबिनेट में मंत्री बनीं पत्नी रीवाबा जडेजा को अलग ही अंदाज में एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी। जडेजा ने कहा कि मुझे आप पर गर्व है। आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएंगी। रीवा जडेजा ने शुक्रवार को अन्य विधायकों के साथ मंत्री पद की शपथ ली है। उन्हें गुजरात सरकार में प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।
पत्नी की सफलता की कामना : रवीन्द्र जडेजा ने एक्स पर पोस्ट में पत्नी को बधाई देते हुए कहा- मुझे आप पर और आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। आप अच्छा कार्य करते हुए लोगों को प्रेरणा देती रहेंगी। गुजरात सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री आपकी सफलता की कामना करता हूं। रीवा ने श्रीमद भागवत गीता हाथ में रखकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।