दुबई: अगर पिछला हफ्ता देखें तो शिखर धवन के लिए कोई भी अच्छी खबर नहीं आयी है। उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने उनसे तलाक लेने के एक दिन बाद ही टी-20 विश्वकप की टीम में उनको जगह नहीं मिली। जीवन इसी का नाम है। मुश्किलें से जूझना धवन को आता है और यही कारण है उन्होंने पूरा ध्यान दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगा दिया है।
35 वर्षीय शिखर ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीज़न के दूसरे चरण के लिए और भी ज़्यादा मज़बूत हो गई है। टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जो एक अच्छी बात है।उन्होंने कहा, "हम सीज़न के पहले भाग में काफ़ी अच्छा खेल रहे थे लेकिन टूर्नामेंट के निलंबन के बाद वह प्रवाह टूट गया था। इसलिए हमें अपनी ऊर्जा का पुनर्निर्माण करना होगा और उस प्रवाह पर वापस जाना होगा, जिसमें हम अच्छा कर रहे थे। अच्छी बात यह है कि हमारी टीम बढ़िया तरीके से संतुलित है और श्रेयस अय्यर भी टीम में वापस आ गए हैं। इसलिए हमारी टीम अब और भी मजबूत है," धवन ने कहा।
संयुक्त अरब अमीरात में परिस्थितियों के अनुकूल होने के बारे में पूछे जाने पर, सलामी बल्लेबाज़ ने कहा, "हम यहां की गर्मी को सहने और अनुकुलित होने में सक्षम है। यहां की आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) के अभ्यस्त होने में कुछ समय लगता है क्योंकि हम कुछ समय के लिए घर के अंदर थे। लेकिन हम इतने वर्षों से ऐसा कर रहे हैं। इसलिए हम निश्चित रूप से यहां की गर्मी को मात देने में सक्षम हैं।"
मौजूदा सत्र में अब तक के शीर्ष स्कोरर धवन ने कहा कि टीम का ध्यान लीग के दूसरे चरण में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले शुरुआती मुकाबले पर है।
धवन ने कहा, लय हासिल करना बहुत अच्छा है। टीम के अंदर बेहतर माहौल है। सभी लड़के (खिलाड़ी) बहुत मेहनत कर रहे हैं और मैं आईपीएल सत्र के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं आगामी मैच खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
उन्होंने कहा, हमारे लिये यह काफी जरूरी है कि हम अच्छी शुरुआत करें। हमें पहले मैच से ही अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है और इसलिए हम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हमें मैचों के दौरान अपनी कड़ी मेहनत को मैदान में उतराने के साथ अच्छा नतीजा हासिल करना होगा।