तलाक फिर टी-20 विश्वकप में जगह नहीं लेकिन आज IPL 2021 में 400 रन बनाकर ऑरेंज कैप पायी शिखर ने
बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (22:46 IST)
इस महीने की शुरुआत शिखर धवन के लिए अच्छी नहीं रही।उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने उनसे तलाक लेने के एक दिन बाद ही टी-20 विश्वकप की टीम में उनको जगह नहीं मिली। जीवन इसी का नाम है। मुश्किलें से जूझना धवन को आता है और यही कारण है उन्होंने पूरा ध्यान दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए लगा दिया।
आज वह अपना अर्धशतक तो चूक गए लेकिन पहला रन बनाते साथ ही वह इस सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। यही नहीं उन्होने इस सीजन में 400 रनों का आंकड़ा भी पूरा किया।
लगातार 6 आईपीएल सत्रों से शिखर धवन 400 से ज्यादा रन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बनाते आ रहे हैं। साल 2016 में 501 रन, साल 2017 में 479 रन, साल 2018 में 497 रन, साल 2019 में 521 रन, साल 2020 में 618 रन और अब तक साल 2021 के आईपीएल में वह 9 मैचों में 422 रन बना चुके हैं।
शिखर धवन ने हाल में ही कहा था कि वह शेष बचे आईपीएल सीज़न को खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। शिखर ने कहा, "टीम में वापस आना बहुत अच्छा अनुभव है। टीम के भीतर एक अच्छा माहौल है। सभी खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे हैं और मैं आने वाले मैचों को खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"
धवन ने कहा, लय हासिल करना बहुत अच्छा है। टीम के अंदर बेहतर माहौल है। सभी लड़के (खिलाड़ी) बहुत मेहनत कर रहे हैं और मैं आईपीएल सत्र के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं आगामी मैच खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
धीमी बल्लेबाजी के कारण टी-20 टीम से हुए बाहर
वैसे यह संयोग की बात है कि शिखर धवन का तलाक हुआ और उन्हें विश्वकप टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया। लेकिन यह लगभग तय माना जा रहा था क्योंकि शिखर धवन की स्ट्राइक रेट ऐसी नहीं थी कि उन्हें विश्वकप की टीम में शामिल किया जाए।
इंग्लैंड के खिलाफ इस साल हुई टी-20 सीरीज में उन्होंने पहले मैच में निराश किया और इसके बाद कोहली ने उनकी जगह इशान किशन को शामिल कर लिया। शिखर धवन दो टी-20 विश्वकप में भारत का हिस्सा रहे थे। जिसमें पिछला विश्वकप भी उनके लिए निराशाजनक ही था।
साल 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का आगाज करने वाले शिखर धवन ने 68 टी-20 में 27 की औसत से कुल 1759 रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 126 का रहा है जो टी-20 के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता।
टी-20 विश्वकप 2016 के बाद शिखर धवन के प्रदर्शन में खासी गिरावट देखी गई थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट के बाद से 46 टी-20 मैचों में महज 31 की औसत से 1343 रन बनाए थे जिसमें 9 अर्धशतक शामिल थे।
आयशा ने इंस्टा पोस्ट लिखकर दी थी तलाक की जानकारी
साल 2012 में आयशा मुखर्जी से परिणय सूत्र में बंधे शिखर धवन की शादी टूट गई थी। उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी का यह दूसरा तलाक था, उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर इस बात का खुलासा किया था। लंबे समय से दोनों के रिश्तों में खट्टास की खबरें आती थी लेकिन दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफोलो भी कर दिया और इसकी पुष्टि हो गई।