कैच के बाद भी शुभमन गिल रहे नॉटआउट! स्पाइडर कैम से मिला जीवनदान

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (22:53 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी मैच में जिस बल्लेबाज को जीवनदान मिला वह एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा।

पहले फैफ डु प्लेसिस की स्टंपिंग दिनेश कार्तिक ने 2 रनों पर छोड़ी और उन्होंने 86 रन बनाए। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने 0 रनों पर वैंकटेश अय्यर का कैच टपकाया तो उन्होंने तेजी से 32 गेंदो में 50 रन जड़े।

लेकिन सबसे अनोखा जीवनदान तो शुभमन गिल को मिला। रविंद्र जड़ेजा की गेंद को गिल हवा में खेल चुके थे जिसे अंबाती रायडू ने कैच कर लिया। चेन्नई की टीम को लगा उन्हें पहला विकेट मिला। लेकिन अंपायर ने गिल को रोका।

रीप्ले में देखा गया तो यह पाया गया कि गेंद स्पाइडर कैम को छूकर गुजरी थी। गौरतलब है कि स्पाइडर कैम में एक कैमरा अटैच होता है जिससे दर्शकों को एक अलग कोण दिखाया जा सकता है। लेकिन फाइनल में इसने मैच का मजा किरकिरा कर दिया।  इस वाक्ये पर काफी मजेदार ट्वीट्स देखने को मिले।

Spidercam, spidercam, ruining another T20 game.

— Jarrod Kimber (@ajarrodkimber) October 15, 2021

The spider cam ensured that this match has already gone down to the wire.#IPL2021Final

— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) October 15, 2021

When you have fit the spider cam and you are a CSK supporteras well#cskvskkr2021 pic.twitter.com/JHZ97osrpW

— Sunil The Cricketer (@1sInto2s) October 15, 2021

Csk to spider cam,it’s a messenger of god #cskvskkr2021 pic.twitter.com/eU2JgFrtAD

— Master (@arunkalyan5) October 15, 2021

Kids buy umpires

Legends buy spider cam operator pic.twitter.com/5JE3zp4nc9

— J (@Indianslumdog) October 15, 2021
हालांकि गिल ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और उन्होंने 40 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और उनको दीपक चाहर ने पगबाधा आउट किया। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी