चेन्नई ने दिल्ली को दी IPL 2022 की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार, 91 रनों से जीता मैच

Webdunia
रविवार, 8 मई 2022 (23:10 IST)
पिछले 3 मैच टीमें बहुत बड़े अंतर से जीत रही हैं। लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों से हराया । इसके बाद आज रविवार को पहले मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद को 67 रनों से हराया और अब चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से मात दे दी है। यह रनों के लिहाज से इस आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी जीत है।

सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (87) अपने शतक के करीब पहुंचकर चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और साथी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड (41) के साथ 110 रन की ओपनिंग साझेदारी और मोईन अली (13 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को आईपीएल मुकाबले में 91 रनों से करारी शिकस्त दे दी।

चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर बनाया और दिल्ली को 17.4 ओवर में 117 रनों पर थाम लिया। चेन्नई की 11 मैचों में यह चौथी जीत है जबकि दिल्ली को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने इस तरह इस सत्र की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को उसके ओपनरों ने शानदार शतकीय शुरुआत दी। गायकवाड 33 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। कॉन्वे ने फिर शिवम दुबे के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। कॉन्वे 49 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों के सहारे 87 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। शिवम दुबे 19 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 31 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र आठ गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 21 रन बनाइये और चेन्नई को चौथी बार 200 के पार पहुंचाया। अम्बाती रायुडू पांच और मोईन अली नौ रन बनाकर आउट हुए। रोबिन उथप्पा का तो खाता भी नहीं खुला।दिल्ली की तरफ से एनरिक नोर्त्जे ने 42 रन पर तीन और खलील ने 28 रन पर दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की और एक समय दिल्ली का स्कोर आठवें ओवर में दो विकेट पर 72 रन था लेकिन ऑफ स्पिनर मोईन अली ने इसके बाद घातक स्पैल करते हुए दो ओवर में तीन विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी। दिल्ली ने अपने आखिरी आठ विकेट 45 रन जोड़कर गंवा दिए।

मोईन ने मिचेल मार्श, ऋषभ पंत और रिपल पटेल के विकेट झटके। मार्श ने सर्वाधिक 25 रन बनाये। शार्दुल ठाकुर ने 24 रन बनाये। दिल्ली इन झटकों के बाद संभल नहीं पायी और 117 रन पर ढेर हो गयी। ड्वेन ब्रावो ने पारी के 18वें ओवर में ठाकुर और खलील अहमद के विकेट लगातार गेंदों पर लेकर चेन्नई के खेमे को खुशियों से सराबोर कर दिया। मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह और ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख