माही ने पहली बार पहली गेंद पर मारा छक्का, ब्रावो बने IPL के सबसे सफल गेंदबाज, हार में भी चेन्नई के खाते में आए यह रिकॉर्ड

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (15:22 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स 210 रनों का स्कोर बनाने के बाद भी कल लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 6 विकटों से हार गई। हालांकि कल हार में भी चेन्नई के लिए कुछ चाहे और अनचाहे रिकॉर्ड्स बने। नजर डाल लेते हैं कुछ इन रिकॉर्ड्स पर।

एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम रहा। उन्होंने मैच के 18वें ओवर में जब दीपक हुड्डा को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करवाया तो आईपीएल में उनके सर्वाधिक विकेट हो गए। ड्वेन ब्रावो का यह 171वां विकेट था। इससे पहले सर्वाधिक विकेट मुंबई इंडियन्स के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा के पास थे (170 विकेट)

Most wickets in IPL history

171: Dwayne Bravo*
170: Lasith Malinga
166: Amit Mishra
157: Piyush Chawla
150: Harbhajan Singh#WhistlePodu #LSGvCSK

— ComeOn Cricket  (@ComeOnCricket) March 31, 2022
वहीं जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। आप को जानकर आशचर्य होगा कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब धोनी ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया हो।

इसके अलावा कल जब चेन्नई सुपर किंग्स मैच हारी तो यह इस सत्र की लगातार दूसरी हार साबित हुई। यह भी पहली ही बार हुआ है जब चेन्नई को आईपीएल के किसी सत्र के पहले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो।

इसके अलावा एक अनचाहा रिकॉर्ड चेन्नई ने और बनाया। 200 से ज्यादा स्कोर करने के बाद भी चेन्नई मैच हार गई। ऐसा चेन्नई के साथ सर्वाधिक छठवीं बार हुआ है जब 200 से बड़ा स्कोर भी उसको जीत नहीं दिला पाया।

Most 200s in Losing cause in IPL:-

6: CSK*
5: KKR
5: PBKS
5: RCB
3: MI
3: RR
2: SRH
0: DC#IPL2022

— ComeOn Cricket  (@ComeOnCricket) April 1, 2022
लुईस और डिकॉक के अर्धशतकों ने चेन्नई सुपरकिंग्स के अरमानों पर फेरा पानी

एविन लुईस और क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को  गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।

सुपरकिंग्स के 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स ने लुईस (23 गेंद में नाबाद 55 रन, तीन छक्के, छह चौके) और डिकॉक (61) के अर्धशतक से तीन गेंद शेष रहते चार विकेट पर 211 रन बनाकर जीत दर्ज की।

डिकॉक ने कप्तान लोकेश राहुल (40) के साथ पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई जिसके बाद लुईस ने आयुष बडोनी (नौ गेंद में नाबाद 19) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 2.1 ओवर में 40 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।ड्वेन प्रिटोरियस ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन सुपरकिंग्स को लगातार दूसरी हार से नहीं बचा पाए।

रोबिन उथप्पा के 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने 30 गेंद की अपनी पारी में पांच चौकों और दो छक्कों से 49 रन बनाए जिससे सुपरकिंग्स ने सात विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया। मोईन अली (22 गेंद में 35 रन) और अंबाती रायुडू (20 गेंद में 27 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेली।सुपरजाइंट्स की ओर से रवि बिश्नोई ने 24, आवेश खान ने 38 और एंड्रयू टाइ ने 41 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरजाइंट्स को राहुल और डिकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई। राहुल ने तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी पर छक्के और चौके के साथ शुरुआत की जबकि तुषार देशपांडे के ओवर में तीन चौके मारे। डिकॉक ने पांचवें ओवर में चौधरी पर भी तीन चौके जड़े।

डिकॉक 30 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब ड्वेन ब्रावो की गेंद पर मोईन ने उनका आसान कैच टपका दिया। टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 55 रन बनाए।

राहुल ने रविंद्र जडेजा और मोईन का स्वागत छक्कों के साथ किया। वह हालांकि मोईन के आवेर में भाग्यशाली रहे जब देशपांडे ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया।डिकॉक ने ब्रावो की गेंद पर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

जडेजा ने इसके बाद गेंद ड्वेन प्रिटोरियस को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं करते हुए दूसरी ही गेंद पर राहुल को फाइन लेग पर रायुडू के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 26 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके मारे।

मनीष पांडे भी पांच रन बनाने के बाद देशपांडे की गेंद पर मिड आफ पर ब्रावो को कैच दे बैठे।एविन लुईस ने आते ही तेवर दिखाए। उन्होंने देशपांडे पर दो चौके और एक छक्का जड़कर रन गति में इजाफा किया।

डिकॉक हालांकि प्रिटोरियस की गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर धोनी के हाथों लपके गए। उन्होंने 45 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे।सुपरजाइंट्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 67 रन की दरकार थी। लुईस और दीपक हुड्डा ने ब्रावो पर चौके जड़े। लुईस ने प्रिटोरियस पर छक्का भी मारा।

हुड्डा (13) ने ब्रावो पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर जडेजा को कैच दे बैठे। इसके विकेट के साथ ब्रावो आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए। यह आईपीएल में उनका 171 विकेट था। लसिथ मलिंगा के नाम 170 विकेट दर्ज हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी