देवदत्त और बटलर की पारियों की बदौलत राजस्थान ने बैंगलोर के खिलाफ 169 रन बनाए

Webdunia
मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (21:21 IST)
सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के विस्फोटक अर्धशतक (नाबाद 70) की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2022 आईपीएल के 13वें मैच में 20 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

राजस्थान ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए थोड़ी धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले पावरप्ले में सिर्फ एक विकेट खोया। छह के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद बटलर और देवदत्त पडिकल के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई, जिसने टीम को बाद में खुल कर खेलने की आजादी दी।

76 के स्कोर पर पडिकल के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए और ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। 86 के स्कोर पर संजू के रूप में राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, हालांकि फिर बटलर और शिमरन हेत्मायर ने पारी को अच्छे से संभाल लिया और विकेट नहीं गिरने दिया। क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी शॉट खेले।

बटलर ने जहां छह छक्कों के दम पर 47 गेंदों पर नाबाद 70, वहीं हेत्मायर ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए। पडिकल ने भी दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 29 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। बटलर ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्के मारे और फिर आखिरी ओवर में आकाशदीप पर लगातार दो छक्के जड़े। बटलर की इस पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने पूरी पारी के दौरान बल्लेबाज़ी की और एक भी चौका नहीं लगाया। हेत्माएर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा ।

बेंगलुरु की ओर से हर्षल पटेल ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 18 रन पर एक विकेट लिया। वानिंदु हसरंगा और डेविड विली ने भी एक-एक विकेट लिया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख