46 गेंदो में 95 रन जड़ने वाले शिवम दुबे ने पिता को समर्पित किया मैन ऑफ द मैच अवार्ड (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (17:25 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की 2022 आईपीएल की पहली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा है कि उनका आत्मविश्वास ऊंचा है और वह अपना स्वाभाविक खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “ मैं मूल बातों का पालन करने, संतुलित रहने और ज्यादा सोचने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। जो कुछ भी मैं लंबे समय से करने की कोशिश कर रहा था, अब मैं उस पर अमल करने में सक्षम हूं। मैं रणजी ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट में जो भी खेल खेल रहा था, उसके हिसाब से आपको यहां स्तर को बढ़ाने की जरूरत है। मैंने संतुलित रहने की कोशिश की, ज्यादा नहीं सोचा और खुद पर विश्वास करने की कोशिश की। मैं कुछ अतिरिक्त करने के बजाय अपने बुनियादी खेल का पालन कर रहा हूं। ”उल्लेखनीय है कि दुबे को 95 रनों की शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार दिया गया था, जिसे उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया।

गौरतलब है कि मंगलवार को खेली गई पारी के पहले शिवम दुबे मैच खेलेंगे भी या नहीं। यह तय नहीं था क्योंकि बल्ले से उनके लिय यह सत्र अच्छा नहीं रहा था और चेन्नई को ऐसी ही बल्लेबाजी की सख्त जरूरत थी जो उन्होंने कल दिखाई। कल उन्होंने 95 रनों की पारी खेली जिससे वह औरेंज कैप जॉस बटलर से अब सिर्फ 11 रन दूर हैं। हालांकि इससे पहले खेले गए 4 मैचों में वह सिर्फ 112 रन ही बना पाए थे।  गेंदबाजी में तो वह अभी तक चेन्नई के लिए एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख