अंपायर से उलझा लखनऊ का यह ऑलराउंडर लेकिन जुर्माना भरना पड़ गया कप्तान राहुल को

Webdunia
बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (14:22 IST)
बैंगलोर बनाम लखनऊ के मैच में मार्कस स्टॉइनिस जब तक क्रीज पर थे तब तक  लखनऊ की उम्मीदें कायम थी। हालांकि जैसे ही अंतिम ओवर से पहले जोश हेजलवुड ने अपने हमवतन मार्कस स्टॉइनिस को बोल्ड किया लखनऊ की रही सही उम्मीदें ढह गई।

इस ही ओवर की एक गेंद पर स्टॉइनिस ने अपना बल्ला लहराया था और वह अंपायर की ओर देख रहे थे कि इसे वाइड करार दे। लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया। शायद इस कारण ही जब वह बोल्ड हुए तो उन्हें अंपायर के लिए कुछ अपशब्द कहे।

यही कारण है कि उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है । विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘स्टोइनिस ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध’ को स्वीकार किया है।’’

मार्कस स्टोइनिस के कप्तान केएल राहुल को भी उसी मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये फटकार लगायी गयी है।यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आचार संहिता का क्या उल्लंघन किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख