स्मिथ-शाहरुख के धमाल से जीता पंजाब, बैंगलोर के इन गेंदबाजों ने लुटाए रन

सोमवार, 28 मार्च 2022 (00:05 IST)
पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का स्कोर भी बेंगलोर के लिए कम पड़ गया और रविवार को हुए दूसरे डबल हेडर मुकाबले में पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकटों से हरा दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के मैच में 400 से ज्यादा रन बने। यह इस सत्र का सबसे हाई स्कोरिंग मैच रहा। इसके अलावा यह लगातार तीसरा मैच रहा जिसमें बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता।

पंजाब के लिए यह खिलाड़ी बने हीरो

श्रीलंका के भानुका राजपक्षा ने पंजाब किंग्स को तेजी से रन बनाकर दिए। भानुका राजपक्षा को फिटनेस के कारण श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने चयनित नहीं किया था लेकिन आज उन्होंने एक विस्फोटक पारी खेलकर अपने बोर्ड के निर्णय को गलत साबित कर दिया। 22 गेंदो में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर राजपक्षा ने पंजाब की बल्लेबाजी की नींव रखी। उन्होंने 43 रन बनाए।

गेंदबाजी के वक्त जब पंजाब किंग्स के हर गेंदबाज की धुनाई फाफ और कोहली  कर रहे थे तब राहुल चाहर किफायती गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 22 रन दिए।वह 5.5 की इकॉनोमी के साथ पंजाब के सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 8 डॉट गेंदे डाली। उन्होंने अनुज रावत का विकेट भी लिया।

लेकिन जीरो से हीरो तो बने ओडियन स्मिथ, गेंदबाजी में 13 की इकॉनोमी से 52 रन देने वाले स्मिथ जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने गेंदबाजी के सारे पाप धो डाले। मेगा नीलामी में मोटे दाम पर खरीदे गए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने सिर्फ 8 गेंदो में 1 चौका और 3 छक्कों के साथ 25 रन जड़ डाले जिससे पंजाब का काम आसान हो गया।

बैंगलोर की इन खिलाड़ियों ने डुबाई लुटिया

बैंगलोर के लिए खलनायक आज उनके तीनों गेंदबाज रहे। सबसे पहले रीटेन किए गए गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भले ही 2 विकेट लिए हो लेकिन आज उनका वह ही हाल हुआ जो आज मुंबई और दिल्ली के मैच में डेनियल सैम्स का हुआ था। सिराज ने 14.75 की इकॉनोमी में 4 ओवर के कोटे में कुल 59 रन दिए।

उनसे ही मिलता जुलता प्रदर्शन रहा आकाशदीप का जिन्होंने 3 ओवरो में 12.67की इकॉनोमी से 38 रन दिए और उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया।

इसके अलावा वानिंदू हसरंगा जिन्हें अच्छा खासा दाम देकर बैंगलूरू ने नीलामी के दौरान अपने खेमे में वापस लिया उन्होंने भी निराश किया और 4 ओवर में 10 की औसत से 40 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया।

Practicing it and then delivering it! #SaddaPunjab #IPL2022 #PunjabKings #PBKSvRCB @OdeanSmith58 pic.twitter.com/RSglmOwvxH

— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 27, 2022
टर्निंग प्वाइंट

हर्षल के द्वारा किये गये 17वें ओवर में पंजाब के दोनों बल्लेबाजों स्मिथ और शाहरुख को जीवनदान मिला। अनुज रावत ने स्मिथ का आसान कैच छोड़ा तो वही विली शाहरुख के शॉट पर मुश्किल मौके को नहीं भुना सके।

ओडीन ने इसका फायदा अगले ओवर में सिराज के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका लगाकर उठाया। इस ओवर से आये 25 रन ने मैच का रुख पूरी तरह से पंजाब की तरफ कर दिया। । शाहरुख ने 19 ओवर में हर्षल के खिलाफ छक्का और फिर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 3/5

पंजाब किंग्स- 3.5/5

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी