मुम्बई:सबसे रोमांचक इस आईपीएल सीजन में दुनिया ने युवा क्रिकेटरों के कई बेजोड़ प्रदर्शन देखे हैं। इन युवा प्रतिभाओं ने इस चमकदार प्रतिस्पर्धा में अभी केवल छोटे कदम उठाए हैं, लेकिन खेल विशेषज्ञ टाटा आईपीएल 2022 में इनके शानदार प्रदर्शन से प्रभावित हो गए हैं।भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि पंजाब किंग्स के अपकैप्पड लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप सिंह डैथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और वह राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकते हैं।
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, ''तिलक एक होनहार युवा प्रतिभा है और वह अगले दस वर्षों के लिए मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनने जा रहे हैं। उनकी अब तक की यात्रा प्रेरणादायक रही है और उन्होंने साबित किया है कि कैसे आप धैर्य और दृढ़ संकल्प से अपने सपनों को सच बना सकते हैं। वह कई युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने वाले हैं।''हरभजन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग की आरसीबी के खिलाफ मैच जिताऊ अर्धशतक और टीम प्रबंधन के विश्वास को फिर से कायम रखने के लिए सराहना की।(वार्ता)