विराट कोहली लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं। आज वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए। इससे पहले वाले मैच में वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
कुल 2 मैचों में 2 बार 0 पर आउट होने से अब उनपर अंतिम 11 में चयन होने का दबाव निश्चित तौर पर बढ़ेगा। विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मार्को जानसेन की गेंद पर दूसरी स्लिप्स में कैच थमा बैठे।