IPL में बुरे फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव की नंबर 1 रैंक इन 2 पाकिस्तानियों के कारण खतरे में

बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (17:23 IST)
दुबई: सूर्यकुमार यादव भले ही मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खराब दौर से गुजर रहे हों लेकिन वह बुधवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं।हालांकि पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम आने वाले दिनों में उनसे पहली रैंक छीनने की भरसक कोशिश करेंगे।

सूर्यकुमार 906 अंक लेकर सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं जिससे वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (811 अंक) और कप्तान बाबर आजम (755 अंक) की जोड़ी, दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम (748 अंक) और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (745 अंक) से आगे चल रहे हैं।

विराट कोहली अपने 15वें स्थान पर बरकरार हैं।सूर्यकुमार के लिए आईपीएल का यह चरण अभी तक अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए पहले तीन मैचों में 15, 01 और शून्य रन बनाये हैं।बाबर तीसरे स्थान पर पहुंचे, उन्हें शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में सूर्यकुमार के करीब आने का मौका मिलेगा।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हाल में समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का फायदा मिला जिसमें युवा स्पिनर महीश तीक्षणा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने में सफल रहे जिससे वह गेंदबाजों की रैंकिंग में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गये।अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान गेंदबाजों की सूची में हमवतन फजलहक फारूकी, आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा से आगे शीर्ष पर चल रहे हैं।गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।बांग्लादेश की मीरपुर में आयरलैंड पर जीत से टेस्ट रैंकिंग में भी कुछ बदलाव हुआ है।

ICC update T20 Ranking: @surya_14kumar is still no 1 with 906 points while @iMRizwanPak and @babarazam258 is on 2nd and 3rd position. No bowler from Pakistan could make it to the top ten#iccrankings #ICC pic.twitter.com/K5xBMQOpsV

— Shakeel Khan Khattak (@ShakeelktkKhan) April 12, 2023
मुश्फिकुर रहीम 126 और नाबाद 51 रन के स्कोर से टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदान के लाभ से 17वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि ताईजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन की स्पिन जोड़ी को गेंदबाजों की सूची में फायदा मिला है।ताईजुल ने पांच विकेट झटके थे जिससे वह तीन पायदान ऊपर 20वें स्थान पर पहुंच गये जबकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब दो पायदान के सुधार से संयुक्त 26वें नंबर पर काबिज हो गये हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी