59 पर सिमटने वाली राजस्थान के डगआउट में सन्नाटा, कप्तान और कोच हुए स्तब्ध (Video)

सोमवार, 15 मई 2023 (13:48 IST)
Royal Challengers Bangalore रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ Indian Premiere League इंडियन प्रीमियर लीग IPL (आईपीएल) टी20 मैच में महज 59 रन पर ऑल आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson संजू सैमसन ने रविवार को यहां कहा कि इस लचर प्रदर्शन का उनके पास अभी कोई जवाब नहीं है।

जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे कम स्कोर पर सिमट गयी। टीम महज 10.3 ओवर बल्लेबाजी कर पायी और उसे 112 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।वेन पार्नेल (10 रन पर तीन विकेट), माइकल ब्रेसवेल (16 रन पर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (19 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शिमरोन हेटमायर (19 गेंद में 35 रन) के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला।

पावर प्ले में आधी टीम 28 रन पर पवेलियन लौट गयी और इसके बाद उबर नहीं सकी।लीग के दूसरे हाफ में लगातार खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सैमसन ने प्रसारकों से कहा, ‘‘ वास्तव में यह एक बड़ा प्रश्न है। मैं इसके बारे में सोच रहा था और कहां गलती हुई। माफ कीजिएगा मेरे पास इसका जवाब नहीं है।’’

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल सहित राजस्थान के चार बल्लेबाज खाता खोले बगैर आउट हुए, जबकि संजू सैमसन केवल चार रन ही बना सके।सैमसन ने कहा कि आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां कुछ ही दिनों में उलटफेर हो सकता है।

Define THAT start by @RCBTweets in one word #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/QHY6PzoDOi

— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी आईपीएल के बारे में जानते हैं। हम जानते हैं कि कुछ दिनों में चीजें बदल सकती हैं। लीग चरणों के आखिर में मजेदार चीजें होती हैं। हमें मजबूत होना होगा, पेशेवर होना होगा और उस खेल के बारे में सोचना होगा ।’’

बड़ी हार के कारण राजस्थान का नेट रन रेट खराब हुआ है। टीम 13 मैचों में 12 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि टीम की योजना पावरप्ले में अधिक रन बनाने की थी क्योंकि बाद में रन बनाना मुश्किल होता। यह योजना हालांकि विफल रही।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम आमतौर पर पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया। हमारे प्रदर्शन का आकलन करने में कुछ समय लगेगा। टी20 क्रिकेट की यही प्रकृति है, आपको पावरप्ले में आक्रामक रूख अपनाना होता है। जब आपको पता है कि पिच बाद में धीमी हो जायेगी तो यह और जरूरी हो जाता है।’’

हमने पावरप्ले में ही मैच गंवा दिया था: राजस्थान के कोच संगकारा

 राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि उनके बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिये जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पावरप्ले में ही पांच विकेट लेकर मैच को उनकी पहुंच से दूर कर दिया था।जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे कम स्कोर 59 रन पर सिमट गयी।

"Irrespective of what happens in other games, we have one more game to play and win."  pic.twitter.com/0yjffExfcg

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 15, 2023
संगाकारा ने कहा, ‘‘ यह खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन था। हम अच्छी गेंदबाजी के कारण 170 के करीब उन्हें रोकने में सफल रहे थे। इस पिच पर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था।’’उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम पावरप्ले में बहुत अधिक प्रयास कर रहे थे। हम यह सोच कर उतरे थे कि पावरप्ले में  अधिक रन बनायेंगे।  हम जरूरत से ज्यादा सकारात्मक होने की कोशिश कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह साझेदारी बनाने के बारे में था लेकिन दुर्भाग्य से हमने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिये और हमारे लिये शायद मैच तभी खत्म हो गया था।’’रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए अनुज रावत ने 11 गेंद में 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी से टीम 170 से अधिक रन बनाने में सफल रही।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी