महेंद्र सिंह धोनी को संन्यास के बारे में सोचने की जरुरत ही नहीं, इस नियम से हमेशा रह सकते हैं चेन्नई के साथ

शनिवार, 20 मई 2023 (16:03 IST)
Chennai Super Kings (CSK) ने अपना आखिरी मैच अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर खेला था जहां MS Dhoni और उनकी टीम के साथियों ने मैच के बाद अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करने के लिए मैदान का एक चक्कर लगाया था। इस दौरान उन्होंने फेन्स को टीशर्ट और टेनिस बॉल भी रैकेट से फेक कर भेंट की। इस साल चेन्नई का मैच जिस जिस जगह हुआ, उनके प्रशंसकों ने अच्छी तादाद में आकर उनको चीयर किया। एमएस धोनी अभी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और ऐसा माना जा रहा है कि यह साल उनके लिए बतौर खिलाडी आखरी IPL है। हालांकि Mahendra Singh Dhoni ने अब तक ऐसा कोई इशारा नहीं दिया है।आखरी बार टॉस के दौरान जब उनसे पूछा गया था कि क्या उनका यह आखरी आईपीएल है, उन्होंने कहा कि "ऐसा मैंने नहीं कहा, ऐसा आप सोच रहे हैं।"

 ऐसे कुछ लोग भी हैं जिनका सोचना है कि धोनी को अब आईपीएल से भी रिटायर हो जाना चाहिए लेकिन उनके पुराने साथी, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) जिन्होंने धोनी की ही कप्तानी में भारत की पहली कैप हासिल की थी, की कुछ और सोच है। उनका मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी पांच और साल आईपीएल में खेल सकतें हैं। उनका कहना है कि ख़ास कर इस आईपीएल से इम्पैक्ट प्लेयर रूल (Impact Player Rule) के आ जाने के बाद एम एस धोनी को आईपीएल में पांच और साल खेलना चाहिए।

"धोनी को क्यों जाना चाहिए, नए इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ वह और पांच साल तक खेल सकते हैं। हालांकि वह कप्तान नहीं हो सकते हैं, लेकिन प्रशंसक उन्हें सीएसके की बल्लेबाजी और मेंटर के रूप में देखे सकतें हैं।"

Ahead of an action-packed Super-Saturday double-header,

Here's 26 seconds of @msdhoni during the toss in #TATAIPL 2023 to brighten up your weekend #DCvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/BVP6Z2ZNDM

— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा "मेरी राय में, नए इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण धोनी अगले पांच साल तक खेलना जारी रख सकते हैं। उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में कुछ नहीं कहा, यह अन्य लोग हैं जो इसके बारे में बात कर रहे हैं। उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है। घुटनों में दर्द के बावजूद उन्होंने आईपीएल में बड़े-बड़े छक्के लगाए हैं। यह खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

Chennai Super Kings आज अपना आखरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में Delhi Capitals के साथ खेल रहे हैं। वे अभी 13 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर हैं। चेन्नई को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए यह मच जीतना ज़रूरी होगा नहीं तो MI और RCB दोनों में से एक उनसे आगे निकल सकती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी