IPL 2023 के लिए कप्तान KL राहुल के बिना लखनऊ ने नेट्स पर पसीना बहाना किया शुरु

Webdunia
मंगलवार, 21 मार्च 2023 (11:52 IST)
लखनऊ:अपने कप्तान केएल राहुल की गैरमौजूदगी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31 मार्च से शुरू होने वाले सत्र के लिये लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाड़ियों ने यहां अपने घरेलू मैदान पर सोमवार से अभ्यास शुरू कर दिया।
 
एलएसजी के 13 खिलाड़ी आज शाम इकाना स्टेडियम पहुंचे और शाम पांच बजे से तीन घंटे तक चलने वाले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। मैदान पर आज पहुंचे खिलाड़ियों में मंयक यादव,मनन वोहरा,कृष्णप्पा गौथम,करन शर्मा,आयुष बडोनी, अमित मिश्रा,यश ठाकुर,स्वनिल सिंह,युद्धवीर सिंह,डेनिल सैम्स,दीपक हुडा और रवि विश्नोई शामिल थे।गौरतलब है कि कप्तान केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल हैं। वह टीम से तीसरा वनडे खत्म होने के बाद जुड़ेंगे।
<

#LSGBrigade, here's your #MondayWallpaper from our side 

Mention your favourite #SuperGiant if you could spot them in this picture #GazabAndaz | #LucknowSuperGiants | #LSG pic.twitter.com/Un8TKDeubG

— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 20, 2023 >
इकाना के खूबसूरत मैदान पर एलएसजी अपना पहला मैच एक अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। पिछले साल आईपीएल में पदार्पण करने वाली एलएसजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये अपना सफर प्लेआफ तक पहुंचने के बाद खत्म किया था। कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में टीम पहली बार अपने घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी।टीम के आज से शुरू हुआ अभ्यास सत्र 31 मार्च तक जारी रहेगा। इस दौरान टीम दो प्रैक्टिस मैच 24 और 27 मार्च को खेलेगी।