क्रुणाल पांड्या ने संभाली लखनऊ की कप्तानी, चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

बुधवार, 3 मई 2023 (15:35 IST)
Chennai Super Kings चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान Mahendra Singh Dhoni महेन्द्र सिंह धोनी ने बुधवार को यहां Indian Premiere League इंडियन प्रीमियर लीग IPL (आईपीएल) के मुकाबले में टास जीत कर Lucknow Super Giants लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

इकाना स्टेडियम पर बारिश के कारण आउटफील्ड गीली होने के कारण टास में विलंब हुआ। पहले गेंदबाजी के फैसले पर धोनी ने कहा कि टीम में एक बदलाव किया गया है। दीपक चाहर को आकाश सिंह के स्थान पर अंतिम एकादश में जगह दी गयी है।

के एल राहुल की चोटिल होने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कृणाल पांड्या को सौंपी गयी है। उन्होने कहा कि राहुल की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर टीम को खलेगी वहीं जयदीप उनादकट भी कंधे की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उन्होने कहा कि टास जीतने की सूरत में वह पहले बल्लेबाजी का ही चुनाव करते। मनन वोहरा और करन शर्मा को टीम में जगह दी गयी है। टीम आत्मविश्वास से लबरेज है।

टीम इस प्रकार हैं:

A look at the Playing XIs of the two teams!

Who are you backing today?

Follow the match  https://t.co/QwaagO40CB #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/eTFUYjNmZy

— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
चेन्नई सुपरकिंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना।

लखनऊ सुपर जायंट्स: मनन वोहरा, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), करण शर्मा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, के गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।

 Toss Update @ChennaiIPL win the toss and elect to field first against @LucknowIPL.

Follow the match  https://t.co/QwaagO40CB #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/pQC9m9fns4

— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी