IPL 2023 के दूसरे भाग में मुंबई की पल्टन बढ़ रही है आगे, क्या दोहराएगी खिताबी जीत का इतिहास

Webdunia
गुरुवार, 4 मई 2023 (18:20 IST)
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग, आईपीएल (IPL) का आधा सीजन पूरा हो चुका है और आईपीएल अब अपने चरम पर है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA), पंजाब में आईपीएल का 46वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में पंजाब ने 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए। इस पारी को बड़ा करने में मदद की लिअम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने जिन्होंने 42 गेंदों में 82 रन बनाए और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने जिन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 49 रन जड़े लेकिन यह स्कोर पंजाब बचा पाने में नाकामयाब रही और मुंबई ने यह मुक़ाबला 18.5 ओवरों में 6 विकटों से जीता।

इस मैच में चमक कर आए मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) जिन्होंने अपनी टीम को पारी के अंत में छक्का लगा कर जिताने में मदद की। इस मैच में साथ लगातार मैचों में 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करने वाली मुंबई पहली आईपीएल टीम बन गई है। उन्होंने रविवार को पिछले मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 213 रनों का पीछा किया था और जीत हांसिल की थी। साथ ही, मुंबई इंडियंस मोहाली में सफलता के साथ 200+ स्कोर का पीछा करने वाली पहली टीम बन गई है।

उनसे पहले कोई भी टीम 200+ के स्कोर का पीछा करने में सफल नहीं हुई है। MI इस सीजन के अपने पहले दो मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हारी थी। पहले 2 मैच हारकर मुंबई इंडियन्स ने वापसी की और सुनिश्चित किया कि यह साल उनके लिए पिछले साल जैसा हाल ना हो। मुंबई इंडियंस का पिछला सीजन निराशाजनक रहा था। 

पिछली बार इस मोड़ पर मुंबई इंडियन्स टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई थी। लेकिन इस बार भी तस्वीर बहुत अच्छी नहीं है। बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम की गेंदबाजी लचर है और टॉप ऑर्डर पस्त है। हालांकि अपने पिछले दो मैचों में 200+ स्कोर सफलतापूर्वक चेस कर लेने के बाद उनका मनोबल भी बढ़ेगा और जीत के लिए ज़िद्द भी। बुधवार के मैच में मुंबई इंडियंस को सफलता दिलाने में बड़ी साझेदारी रही सूर्यकुमार यादव, जिन्हे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था और ईशान किशन।

इशान किशन और सूर्यकुमार यादव द्वारा जोड़े गए 116 रन, तीन सीज़न में आईपीएल में मुंबई के लिए पहली शतकीय पार्टनरशिप है। उनकी आखिरी शतकीय पार्टनरशिप 2020 में थी जब किशन और क्विंटन डी कॉक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2020 में 116 रन जोड़े थे।

सूर्यकुमार यादव भी अपने असली फॉर्म में वापस आते दिखाई दे रहे हैं। पहले पांच मैचों में, उनका औसत 13.2 था और उनका स्ट्राइक रेट 140.4 था। अब  पिछले चार मैचों में, वह 50.25 की औसत के साथ 205.1 पर स्ट्राइक पर खेल रहे हैं। इस मैच में, उन्होंने 23 गेंदों में अर्धशतक दर्ज किया, जो आईपीएल में उनका संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक था। मुंबई इंडियंस हमेशा आईपीएल में कुछ मैचों के बाद वापसी करना और ट्रॉफी जीतना अच्छे से जानती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख