कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा। राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल एक के अपराध को स्वीकार कर लिया।लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।भारतीय घरेलू क्रिकेट के दो खिलाड़ियों की प्रतिद्वंद्विता इस मैच में भी देखने को मिली राणा शौकीन के बीच तीखी बहस हुई।
मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान नितीश राणा अपनी गेंदबाजी इकाई के प्रदर्शन से खुश नहीं थे।उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम पावरप्ले में बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि हमारी गेंदबाजी इकाई और बेहतर प्रदर्शन करे। एक या दो मैच ठीक हैं, लेकिन अब पांच मैच हो गए हैं।उन्होंने कहा, किसी एक खिलाड़ी का खराब दिन हो सकता है लेकिन एक टीम के रूप में बार-बार ऐसा होना अच्छा नहीं है। हम इसके बारे में बात करेंगे और उम्मीद है कि हम वापसी कर सकते हैं।
राणा ने मैच में शतकीय पारी खेलने वाले वेंकटेश अय्यर की तारीफ की लेकिन कहा कि उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाये थे।मैच में 51 गेंद में 104 रन की पारी खेल मैन ऑफ द मैच बने अय्यर ने कहा, अगर हम मैच जीतते तो यह मेरे लिए ज्यादा बड़ी खुशी होती। मुझे हालांकि अपनी पारी पर खुशी है।