एक भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए 50, आखिरी 2 ओवरों में 46 रन जड़कर पंजाब ने पलटा खेल

Webdunia
शुक्रवार, 19 मई 2023 (22:07 IST)
Sam Curran सैम कुरेन की नाबाद 49 रन की पारी के अलावा पांचवें विकेट के लिए Jitesh Sharma जितेश शर्मा (44) के साथ 44 गेंद में 64 और छठे विकेट के लिए Shahrukh Khan शाहरुख खान (नाबाद 41) के साथ 37 गेंद में 73 रन की अटूट साझेदारी के दम पर Punjab Kings पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां Rajasthan Royals राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।पंजाब की टीम सातवें ओवर में 50 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में थी लेकिन इन तीनों की बेखौफ बल्लेबाजी से टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। टीम ने आखिरी दो ओवर में 46 रन बटोरे।

इंग्लैंड के हरफनमौला कुरेन ने 31 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े जबकि जितेश ने 28 गेंद की पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके लगाये। शाहरुख ने 23 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये।राजस्थान के लिए नवदीप सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा को एक-एक सफलता मिली।

इसके बाद शाहरुख और कुरेन को 16वें से 18वें ओवर तक बड़ा शॉट लगाने में परेशानी हो रही थी।राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 19वें ओवर में गेंद युजवेंद्र चहल को दी जिसमें पंजाब ने 28 रन बटोरे। शाहरुख ने ओवर की शुरुआत छक्के और चौके से की तो वही कुरेन ने अंतिम तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया।शाहरुख ने इसके बाद आखिरी ओवर में बोल्ट के खिलाफ भी छक्का और दो चौके जड़े।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख