अनुभवी हरफनमौला विजय शंकर की 24 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाये।
गुजरात ने आखिरी दो ओवरों में 45 रन बटोरे जिसमें शंकर ने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन के खिलाफ दो चौके और दो छक्के जबकि 20वें ओवर में शारदुल ठाकुर के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाये। शंकर ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाये।इस पारी के बाद ट्विटर पर क्रिकेट फैंस ने कहा कि यह वनडे विश्वकप का साल है और विजय शंकर का फॉर्म में आना यह संकेत देता है कि हो सकता है वह टीम में शामिल हो जाएं।