सारे के सारे राक्षस...SRH ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर मीम्स देख हो जाएंगे लोटपोट

कृति शर्मा

रविवार, 23 मार्च 2025 (18:31 IST)
SRH vs RR IPL 2025 : हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे SRH और RR मैच में हैदराबाद के खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की हालत ढीली कर दी, उन्होंने चौके छक्के की बौछार करते हुए 286 रन बनाए और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा टोटल बोर्ड पर लगाया, आपको बता दें आईपीएल में टीम के सबसे बड़े स्कोर वाली लिस्ट में पहले दूसरे और तीसरे नंबर पर अब वहीँ हैं। 2014 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 287 रन बनाए थे। उसी सीजन उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 277 रन भी जड़े थे। 

ALSO READ: मैं व्हीलचेयर पर भी...रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

इस टोटल और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखने के बाद फैंस ने यही कहा कि इस टीम में सभी के सभी मॉन्स्टर्स हैं, ऐसे ही खेलते रहे तो IPL एक अलग लेवल पर चला जाएगा जहाँ 250 का स्कोर भी एवरेज लगने लगेगा, साथ ही सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों और टीम को लेकर ऐसे मीम्स (Memes) बनाए गए जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। राजस्थान के द्वारा बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने के बाद हैदराबाद के अभिषेक शर्मा 11 गेंदों में 24, ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67, ईशान किशन 47 गेंदों में शतक जड़ नाबाद रहे, हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों में 34 जड़ टीम को इस टोटल तक पहुंचाने में मदद की।  

ALSO READ: ईशान किशन का करारा जवाब, हैदराबाद में आते ही ठोका शतक, इस तरह मनाया जश्न [VIDEO]
 
देखिए X (पूर्व Twitter) पर फैंस का रिएक्शन

Ishan Kishan joining the Mad Max batting line-up of SRH pic.twitter.com/Gl5nJ4y8dC

— Sagar (@sagarcasm) March 23, 2025

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी