मुंबई के 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को गुरुवार को अगले महीने इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए भारत की अंडर-19 टीम (U19 Team) का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भी टीम में जगह मिली है। 24 जून से शुरू होने वाले इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैच की युवा वनडे श्रृंखला और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो मल्टी-डे मैच शामिल होंगे।
दूसरी ओर 17 वर्षीय म्हात्रे ने 9 प्रथम श्रेणी मैच और 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 962 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज ने इस सत्र के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह ली थी जो कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए थे।
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)।