11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

WD Sports Desk

सोमवार, 20 मई 2024 (17:37 IST)
IPL 2024 के प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिडंत होनी है। इस मैच से पहले बात की जाए तो कोलकाता नाईट राईडर्स की टीम 14 मैचों में 9 जीतों के साथ 20 अंको पर है। कोलकाता सिर्फ अंको के साथ ही शीर्ष पर नहीं बल्कि उसकी रन रेट 1.48 सबसे बेहतर है।

वहीं हैदराबाद की बात करें तो टीम ने 14 मैचों में 8 जीतों के साथ 17 अंक हासिल किए हैं। हैदराबाद की नेट रन रेट .414 है। हैदराबाद का सिर्फ 1 मैच बारिश में धुला लेकिन कोलकाता के 2 लगातार मैच बारिश में धुले।

Next Stop  Ahmedabad!

 calling

Kolkata Knight Riders  Sunrisers Hyderabad#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | @KKRiders | @SunRisers pic.twitter.com/NvGURFEmnz

— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2024
हैदराबाद का 16 मई वाला गुजरात से मैच बारिश से धुला लेकिन कोलकाता का 13 मई का गुजरात से मैच और फिर रविवार को राजस्थान से मैच धुल गया। ऐसे में कोलकाता 11 मई के बाद से मैदान पर ही नहीं उतरी है।

वहीं हैदराबाद ने कल (रविवार को) पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया। अब टीम को मंगलवार को कोलकाता से क्वालिफायर 1 खेलना है। ऐसे में हैदराबाद को बमुश्किल 36 घंटो का समय मिल पाया है।

कोलकाता के लिए इतना लंबा आराम फायदेमंद भी हो सकता है और नकुसानदेह भी। वहीं हैदराबाद के लिए भी ऐसा ही कहा जा सकता है । देखना होगा कि लगातार मैच खेलना और आराम का किसे फायदा और नुकसान पहुंचता है।

 टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर ।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल।

मैच का समय : शाम 7 . 30 से

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी