IPL 2024 के प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिडंत होनी है। इस मैच से पहले बात की जाए तो कोलकाता नाईट राईडर्स की टीम 14 मैचों में 9 जीतों के साथ 20 अंको पर है। कोलकाता सिर्फ अंको के साथ ही शीर्ष पर नहीं बल्कि उसकी रन रेट 1.48 सबसे बेहतर है।
वहीं हैदराबाद की बात करें तो टीम ने 14 मैचों में 8 जीतों के साथ 17 अंक हासिल किए हैं। हैदराबाद की नेट रन रेट .414 है। हैदराबाद का सिर्फ 1 मैच बारिश में धुला लेकिन कोलकाता के 2 लगातार मैच बारिश में धुले।
हैदराबाद का 16 मई वाला गुजरात से मैच बारिश से धुला लेकिन कोलकाता का 13 मई का गुजरात से मैच और फिर रविवार को राजस्थान से मैच धुल गया। ऐसे में कोलकाता 11 मई के बाद से मैदान पर ही नहीं उतरी है।
वहीं हैदराबाद ने कल (रविवार को) पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया। अब टीम को मंगलवार को कोलकाता से क्वालिफायर 1 खेलना है। ऐसे में हैदराबाद को बमुश्किल 36 घंटो का समय मिल पाया है।
कोलकाता के लिए इतना लंबा आराम फायदेमंद भी हो सकता है और नकुसानदेह भी। वहीं हैदराबाद के लिए भी ऐसा ही कहा जा सकता है । देखना होगा कि लगातार मैच खेलना और आराम का किसे फायदा और नुकसान पहुंचता है।