मिशेल स्टार्क आईपीएल में अब तक अपनी बड़ी कीमत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अंतत अपना खाता खोला।उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स में खेल रहे अपने ही हमवतन मिचेल मार्श जिनके सानिध्य में उनको टी-20 विश्वकप भी खेलना पड़ सकता है, उन्हें आउट कर के अपना विकेटों का खाता खोला।
वहीं उन्होंने इसके बाद एक और ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर का विकेट लेकर दूसरा विकेट लिया। अपने 4 ओवर के कोटे में उन्होंने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। आईपीएल के पहले दो मैचों में स्टार्क के आठ ओवर में बिना किसी सफलता के 100 रन लुटाये थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का समर्थन करते हुए कहा कि यह सिर्फ समय की बात और वह जल्द ही लय हासिल कर लेंगे।अरुण ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा था, वह संभवत: दुनिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। वह ऐसे गेंदबाज भी हैं जो परिस्थितियों को समझते हैं और उसके अनुसार खुद को अच्छी तरह से ढाल लेते हैं। मुझे लगता है कि आप आगामी मैचों में उनका अलग रूप देखेंगे।
स्टार्क ने आईपीएल में नौ साल बाद वापसी की है। केकेआर ने नीलामी में उनके लिए 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि खर्च की।अरुण से जब पूछा गया कि उनकी स्टार्क से क्या बात हुई है तो उन्होंने चुटिले अंदाज में कहा कि यह उनकी बड़ी रकम के बारे में नहीं था।