Mumbai Indians में मदुशंका की जगह मिली उस खिलाड़ी को जिसने U19 WC में भारत के छुड़ाए थे पसीने

WD Sports Desk

गुरुवार, 21 मार्च 2024 (11:28 IST)
Mumbai Indians Dilshan Madushanka replacement :  मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र के लिए बुधवार को श्रीलंका के चोटिल तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) को टीम में शामिल किया।

श्रीलंका का 23 वर्षीय तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गया था। मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल नीलामी में 4.6 करोड रुपए में खरीदा था।

दक्षिण अफ्रीका के मफाका ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन इस 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अंडर 19 विश्व कप में 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।

  पिछले साल से दक्षिण अफ्रीका ए और दक्षिण अफ्रीका इमर्जिंग टीमों के लिए खेलने के बाद, उन्हें Paarl Royals ने SA20 2023-24 के लिए चुना था, लेकिन उन्हें एक भी गेम खेलने का मौका नहीं मिला।

ALSO READ: IPL 2024 : रिकवर हो रहे मोहम्मद शमी की जगह IPL में खेलेगा यह खिलाड़ी
मफाका के टी20 आंकड़ों में नौ मैचों में 6.71 की इकॉनमी से 13 विकेट शामिल हैं, जिसमें चार विकेट भी शामिल हैं।
 
Mumbai Indians ने एक मीडिया रिलीज़ में कहा, "मफाका पहले से ही गंभीर गति उत्पन्न करने में सक्षम है और उसके पास एक बहुत ही औसत बाउंसर है जो बल्लेबाजों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 15 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका U19 टीम के लिए डेब्यू किया और पहले ही दो U19 विश्व कप खेल चुके हैं।" 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी