IPL 2024, Mohammed Shami replacement : गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी टूर्नामेंट के लिए चोटिल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह पर केरल के मध्यम गति के गेंदबाज संदीप वारियर (Sandeep Warrier) को अपनी टीम में शामिल किया है।
शमी ने हाल में अपने दाहिनी एड़ी का ऑपरेशन करवाया था। इस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में भी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने पिछले साल ODI World Cup के फाइनल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।
जहां तक वारियर की बात है तो इस 32 वर्षीय खिलाड़ी में 2019 से लेकर अभी तक IPL में 5 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 7.88 के इकोनॉमी रेट से दो विकेट हासिल किए हैं। Gujarat Titans ने उन्हें उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा है।
गुजरात आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 24 मार्च को Mumbai Indians के खिलाफ खेलेगा। (भाषा)