IPL 2024 MI vs RCB मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 25वें मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियसं के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ओस पड़ी है इसलिए वे चेज करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ी सकारात्मक हैं और आज भी उनका प्रयास होगा कि आरसीबी पर शुरू में ही दबाव बनाया जाए। पीयूष के स्थान पर श्रेयस गोपाल को टीम में जगह मिली है।
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि उनकी टीम ने अब तक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली है और विराट के अलावा भी अन्य खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है लेकिन वह इस मैच को नए अवसर के तौर पर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम में तीन बदलाव किये गये है जैक्स, महिपाल और वैशाख को टीम में लाया गया है।(एजेंसी)
Toss News - @mipaltan have won the toss and elect to bowl first against @RCBTweets.