Virat ने गंभीर-नवीन से हुई बहस को लेकर कही बड़ी बात: तुम्हारा मसाला खत्म हो गया तो...

कृति शर्मा

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (17:36 IST)
Virat Kohli on hugging Gautam Gambhir : क्रिकेट के मैदान में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच 2023 में हुई अनबन हमेशा ही सबसे बड़ी क्रिकेट कॉन्ट्रोवर्सी में से एक रहेगी, यह तब हुआ था जब इन दोनों के बीच नव नवीन उल हक़ को लेकर मौखिक रूप से बहस हुई थी। नवीन (Naveen Ul Haq) और अमित मिश्रा के बैटिंग के दौरान उनका विराट कोहली से विवाद हो गया था, यही गौतम और विराट की बहस का मुख्य विषय था। तब गौतम लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के मेंटर थे। 
 
अब गौतम अपनी पुरानी टीम KKR के मेंटर हैं जिसे उन्होंने दो बार जिताया है (2012, 2014)। उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए राजनीति छोड़ दी है लेकिन अभी भी कुछ फैन्स इस चीज़ का इंतजार करते हैं कि क्रिकेट के मैदान में गौतम और विराट के बीच कोई बहस देखने को मिले ताकि उनका मनोजराजन होता रहे लेकिन उन्हें इसका विपरीत देखने को मिला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए इस सीजन के मैच में गौतम और विराट एक दूसरे से गले मिले।

उसी को लेकर विराट ने PUMA के एक इवेंट के दौरान कहा कि "ये लोग मेरे व्यवहार से नाराज हो गए हैं. नवीन उल हक के साथ जो मैंने झप्पी डाल दी. उस दिन गौती भाई ने आके मेरे को झप्पी दी. तो मतलब तुम्हारा मसाला खत्म हो गया तो अब. बच्चे थोड़ी है अब हम यार" 

विराट और नवीन उल हक़ के बीच भी समझौता हो चूका है, यह हुआ था 2023 के भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान वर्ल्ड कप मैच के दौरान, जहाँ उन्होंने अपने बीच मामला सेटल किया।  नवीन ने तब कहा था कि मेरे और विराट कोहली के बीच पर्सनल जैसा कुछ नहीं था, जो हुआ मैदान पर हुआ। 

ALSO READ: Rashid Khan ने दी राजस्थान रॉयल्स को ईदी, नहीं भूल पाएगा इस अफगान जलेबी को राजस्थान जल्द
तो अफ़सोस है कि फैन्स को जैसे मसाले की विराट से उम्मीद है वैसा वे उन्हें नहीं दे पाएंगे क्योंकि फैन्स अक्सर भूल जाते हैं कि यह बहस हीट ऑफ़ द मोमेंट (Heat of The Moment) में होती है, वह भी कुछ बड़े कारण की वजह से, लोग भूल जाते हैं कि क्रिकेटर का काम खेल कर फैन्स को एंटरटेन करना है न कि बेमतलब की बहस कर। वे फैन्स से यही उम्मीद करेंगे कि लोग क्रिकेट मैच में उनसे ऐसे मनोरंजन की उम्मीद न करें क्योंकि वे सही और गलत में अच्छी तरह से फर्क जानते हैं और एक दूसरे की हमेशा ही इज्जत करते हैं।  
 
मैदान पर अन्य षडयंत्रों से ध्यान हटाकर, कोहली अपना पूरा ध्यान IPL में RCB के लिए रन बनाने में लगा रहे हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंदों में शतक और 105 की औसत और 146 की स्ट्राइक-रेट के साथ 316 रन के साथ IPL 2024 के अब तक के एकमात्र शतकवीर हैं, कोहली ऑरेंज कैप (Orange Cap ) में काफी आगे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी