Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने मुंबई में मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने आत्मसमर्पण नहीं किया है बल्कि महाविकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन के सहयोगियों के साथ सीटों बंटवारे की बातचीत में एक कदम पीछे खींचा है, क्योंकि यह प्रक्रिया अनंतकाल तक नहीं चल सकती। पटोले का यह बयान तब आया है, जब कांग्रेस (Congress) द्वारा सांगली और भिवंडी जैसी सीटें छोड़ने पर राज्य इकाई में स्पष्ट असंतोष है।
हमने कदम पीछे खींचा है, आत्मसमर्पण नहीं किया : उन्होंने कहा कि हमने कदम पीछे खींचा है, हमने आत्मसमर्पण नहीं किया है। पटोले ने कहा कि पार्टी आलाकमान से विचार-विमर्श के बाद इस समझौते को अंतिम रूप दिया गया है। हमने उन सीटों को पाने की पूरी कोशिश की, जहां हमारे जीतने की अच्छी संभावनाएं थीं। लेकिन बातचीत को ज्यादा लंबा नहीं खींचा जा सकता, क्योंकि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सीटों समझौते के तहत मुंबई महानगर की 6 लोकसभा सीटों में से 2 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि शेष 4 पर शिवसेना (यूबीटी) अपने प्रत्याशी उतारेगी। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को पत्र लिखकर शिकायत की है कि राज्य नेतृत्व ने मुंबई में पार्टी के हितों का बलिदान दिया है।
एमवीए ने 48 लोकसभा सीटों के लिए समझौते की घोषणा की : इससे पहले मंगलवार को एमवीए ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए समझौते की घोषणा की जिसके मुताबिक 21 सीटों पर शिवसेना लड़ेगी जबकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) क्रमश: 17 और 10 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगे।(भाषा)