111 पर 5 विकेट खो चुकी थी पंजाब, 29 गेंदों में 61 रन जड़ गए शशांक

WD Sports Desk

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (23:51 IST)
IPL 2024 GT vs PBKS शशांक सिंह नाबाद 61 रन और आशुतोष शर्मा 31 रनों ने आखिरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को एक गेंद शेष रहते गुजरात टाइटंस पर तीन विकेट से जीत दिला दी है। पंजाब की चार मैचों में यह दूसरी जीत है।

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत खराब रही। उमेश यादव ने दूसरे ही ओवर में कप्तान शिखर धवन एक रन को बोल्ड कर पंजाब को पहला झटका दिया। उसके बाद छठें ओवर में जॉनी बेयरस्टो 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें नूर अहमद ने बोल्ड आउट किया।

प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 35 रन बनाये। सैम करण पांच रन, सिकंदर रज़ा 15 रन और जितेश शर्मा 16 रन बनाकर आउट हुये। शशांक सिंह ने 29 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 जुटाये और आशुतोष शर्मा 17 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाये। हरप्रीत बराड़ एक रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब ने 19.5 ओवर में सात विकेट पर 200 रन बनाकर तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Shashank Singh wins it for @punjabkingsipl

His inspirefeul innings takes them over the line

Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema #TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/A9QHyeWhnG

— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
गुजरात टाइटंस की ओर से नूर अहमद ने दो विकेट लिये। अजमतउल्लाह उमरजई, उमेश यादव, राशिद खान, दर्शन नालकंडे और मोहित शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले शुभमन गिल नाबाद 89 रनों की कप्तान पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया था।

आज यहां नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 11 रन का विकेट गवां दिया। इसके बाद केन विलियमसन 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

Basso  https://t.co/AywQM2dmsU pic.twitter.com/RPK8Ggf6Op

— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 4, 2024
साई सुदर्शन ने 19 गेंदों में छह चौकों की मदद से 33 रन बनाये। विजय शंकर आठ रन बनाकर आउट हुये। शुभमन गिल ने 48 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली। वहीं राहुल तेवतिया आठ गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया।पंजाब किंग्स की ओर से कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिये। हरप्रीत बराड़ और हर्षल पटेल ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी