गूगल टीवी - जब मि‍ले टीवी और वेब

ND
इंटरनेट के क्षेत्र में रोज नए प्रयोग करने वाले सबसे बड़े और लोकप्रि‍य सर्च इंजि‍न गूगल ने हाल ही में अपना एक नया प्रयोग लॉन्‍च कि‍या है - 'गूगल टीवी' जिसका मोटो है 'टीवी मीट्स वेब, वेब मीट्स टीवी'। जैसा कि‍ नाम से ही जाहि‍र है गूगल टीवी एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जो टीवी को वेब यानी इंटरनेट से जोड़ता है।

वेबजगत की सबसे दिग्गज कंपनियों में से एक गूगल, इंटरनेट को टीवी से जोड़ने के लि‍ए पि‍छले ढाई साल काम कर रही है। इस दौड़ में गूगल ही नहीं बल्कि और भी कई कंपनि‍याँ जैसे सेमसंग याहू के साथ, पैनासोनिक जैसी बड़ी टीवी निर्माता आईपीटीवी के अनूठे आइडि‍या पर कर रही हैं, जि‍समें अंतत: गूगल ने सफलता हासि‍ल कर ली है।

गूगल ने एन्‍ड्रॉइड प्लेटफार्म का नया संस्करण बनाया है जो वेब और टीवी को कस्‍टमाइज करता है मसलन यह गूगल क्रोम के एक वि‍शेष संस्‍करण को चलाता है जि‍ससे टीवी पर वेब ब्राउजिंग करना आसान होता है साथ ही यह टीवी की पि‍क्‍चर क्‍वालि‍टी को बेहतर बनाता है। यह आपको सुझाव भी देता है और वेब से सामग्री भी एकत्र करता है।

ND
अपने टीवी में बि‍ल्‍ट इन गूगल क्रोम के जरि‍ए आप अपनी पसंदीदा वेबसाइट्स को एक्‍सेस कर सकते हैं और आसानी से टीवी और वेब पर जा सकते हैं। मतलब आप टीवी देखने के साथ साथ सर्फिंग भी कर सकते हैं। गूगल को वेब से टीवी को जोड़ने के इस उपक्रम में वि‍शेष प्रकार के टेलीवि‍जन सेट और रि‍मोट की जरूरत थी इसलि‍ए उसने साझेदार के रूप में सोनी, इंटेल और लॉजि‍टेक को चुना।

गुगल टीवी आपको एन्‍ड्रॉइड आधारि‍त सेट टॉप बॉक्‍स या वेब केपेबल टेलीवि‍जन द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। इन सेट टॉप बॉक्‍सेस में इंटेल एटम चि‍प्‍स लगी होती है। सोनी अब गूगल टीवी के लि‍ए इंटरनेट सक्षम टेलीवि‍जन सेट का नि‍र्माण करेगी। जबकि‍ लॉजि‍टेक से एक कीबोर्ड वाला रि‍मोट कंट्रोल बनवाया गया है जो टीवी और वेब को ऑपरेट करेगा।

टीवी पर चलने वाला गूगल सॉफ्टवेयर समान टीवी शो देखने वाले आपके दोस्‍तों के लि‍ए एक चैट रूम क्रि‍एट कर करेगा। मतलब आप चाहें तो अपने दोस्‍तों के साथ टीवी प्रोग्राम देखते हुए चैट कर सकते हैं जो उस वक्त वही प्रोग्राम देख रहे हों। और तो आप वि‍देशी भाषा की फि‍ल्‍मों का अनुवाद भी फि‍ल्‍म के साथ पढ़ सकते हैं।

WD
गूगल टीवी मनोरंजन के लाखों चैनलों के साथ आपके टीवी और वेब दोनों को चालू करता है। गूगल टीवी गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम और एंड्रॉइड 2.1 पर आधारि‍त है। इसमें वेब एप्‍लि‍केशंस जैसे ट्वि‍टर या पि‍कासा चलाने के लि‍ए गूगल क्रोम को भी शामि‍ल कि‍या है।

गूगल टीवी बनाने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्‍य यूजर को ऐसा प्‍लेटफॉर्म या स्‍मार्टफोन जैसी एप्‍लि‍केशन (तकनीक) उपलब्‍ध कराना है जि‍ससे वे टीवी और बेब के बीच ठीक वैसे ही स्‍वि‍च कर सकें जैसे वे एक चैनल से दूसरे चैनल पर जाते हैं। गुगल टीवी द्वारा आप टीवी पर वेब का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।

अगर आपके पास पहले से एन्‍ड्रॉइड फोन है तो आप उसे रि‍मोट की तरह यूज कर सकते हैं। चूँकि‍ गूगल टीवी और आपके एन्‍ड्रॉइड फोन एक ही एप्‍लि‍केशन को चलाते हैं इसलि‍ए आप एक ही गूगल एकाउंट से साइन इन कर अपना डेटा सिंक्रनाइज कर सकते हैं। अपने फोन पर यूट्यूब के कि‍सी वीडि‍यो को डालकर बाद में उसे टीवी पर देख सकते हैं। उसका उपयोग मनचाहे टीवी प्रोग्रम्‍स की लि‍स्‍ट बनाने के लि‍ए भी कर सकते हैं।

आपका टीवी अब सि‍र्फ वीडि‍यो ही नहीं दि‍खाएगा बल्‍कि‍ आपके लि‍विंग रूम में इंटरनेट का पूरा संसार जी‍वंत कर देगा। अब आपका टीवी सिर्फ टेलीवि‍जन ही नहीं रहेगा। एक तरफ वो फोटो स्‍लाइड शो व्‍यूअर है तो दूसरी तरफ गेमिंग कंसोल और म्‍यूजि‍क प्‍लेयर भी है। तो टीवी से चिपके रहने वालों की तो मनचाही मुराद बस पूरी होने को है।

वेबदुनिया पर पढ़ें