स्मार्ट फोन से पासपोर्ट के लिए ऐसे करें एप्लाई, जानें पूरी प्रक्रिया

बुधवार, 4 जुलाई 2018 (08:30 IST)
सरकार ने पासपोर्ट बनाने की सुविधा के लिए नया एप mPassportSeva लांच किया है। इस एप से भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर अपना पासपोर्ट बनवा सकता है। इस एप को एंड्राइड और आईओएस पर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। Passport and Visa (CPV) Division द्वारा जारी किया गया है। इस एप पर Passport Seva वेबसाइट जैसी ही प्रक्रिया है।  आइए जानते हैं कैसे करें पासपोर्ट सेवा एप द्वारा नए पासपोर्ट के लिए आवेदन। जानिए पूरी प्रक्रिया-  
 
- सबसे पहले स्मार्ट फोन पर mPassportSeva एप डाउनलोड करें।
 
- एप को खोलने के बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर Tap करें।
 
- इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस को सलेक्ट करें।
 
- इसके बाद पासपोर्ट डिटेल, डेथ ऑफ बर्थ, ई-मेल की जानकारी। 
 
- इसके बाद यूनिक आईडी लागइन करें। एक यूनिक आईडी बनाकर उसे आप चेक भी कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस ई-मेल की तरह है। आप एप के लिए लॉगिन आईडी के रूप में अपनी ई-मेल आईडी भी रख सकते हैं।
 
- सिक्योरिटी प्रश्न और उनके उत्तर दीजिए। अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते तो यह आपके लिए आसान होगा।

ALSO READ: बादलों के बीच दिखे भगवान (वीडियो)
 
- कन्फर्मेशन होने के बाद कैप्चा इंटर कर सब्मिट करें।
 
- इसके बाद पासपोर्ट कार्यालय द्वारा ई-मेल में एक लिंक भेजी जाएगी, जिस पर क्लिक कर आपको खाता सक्रिय करना होगा।

ALSO READ: नौ कैमरे वाला स्मार्ट फोन, DSLR कैमरा भी हो जाएगा फेल
 
- सत्यापन लिंक पर क्लिक करने पर आपको एक वेबपृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा और आपको पुष्टिकरण के लिए अपना लॉगिन आईडी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
 
- फिर 'Existing Use'पर जाएं और पासवर्ड और कैप्चा कोड के बाद अपनी लॉगिन आईडी दर्ज करें। इसके बाद आपको एक स्क्रीन के साथ बधाई दी जाएगी कि अन्य विकल्प के साथ ताज़ा पासपोर्ट के लिए आवेदन करें।
 
-  Apply for fresh passport पर क्लिक करें, फॉर्म भरें और एप पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें।
 
- नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय आप डिजिटल पैमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं।
 
- आवेदन फार्म को भरने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट के सत्यापन के लिए आपको पासपोर्ट सेंटर जाने का अपॉइंटमेंट फिक्स करना होगा। 
 
- इसके बाद पासपोर्ट कार्यालय द्वारा वेरिफिकेशन होगा और आपका पासपोर्ट 15 से 30 दिन के भीतर आपका पासपोर्ट आ जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी