वर्तमान युग में सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते कदमों ने जहाँ व्यक्ति को सर्वसुविधा प्रदान की है, वहीं इन्हीं से स्वयं के लिए कई तरह के खतरे भी उत्पन्न कर दिए हैं!
इन खतरों को भाँपते हुए संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने इंटरनेट पर बैंकिंग सेवा लेने वाले, रेलटिकट, हवाई टिकट, कार और ऑन लाइन किताब बेचने वाले साइटों के लिए एक ही यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करने वालों को विशेष रूप से सावधान किया है, क्योंकि एजेंसी का कहना है कि ऐसे लोगों को इंटरनेट से पासवर्ड चुराने वाले आसानी से अपना शिकार बना सकते हैं!
जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) ने इंटरनेट पर व्यक्तिगत सूचनाओं के फैलने से रोकने के लिए माकूल उपाय करने की जरूरत पर बल दिया है। आईटीयू के अनुसार बार-बार एक ही पासवर्ड प्रयोग करने से इसके चुराने वालों को आसानी होती है, जबकि अगर पासवर्ड को कुछ समय के बाद बदलते रहा जाए तो ऐसा होने की आशंका कम हो जाती है।