फेसबुक पर ऐसे रखें अपनी प्राइवेसी

FILE
आज फेसबुक एक ऐसा माध्यम है जिससे लोग अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों से जुड़े रहते हैं। टीनएजर्स से लेकर सीनियर सिटीजन तक फेसबुक पर मौजूद हैं। सीनियर सिटीजन तो फेसबुक के बहुत शुक्रगुजार हैं, क्योंकि फेसबुक के जरिए वे अपने पुराने दोस्तों से फिर से जुड़ पाए हैं।

लोग फेसबुक से जुड़कर अपने विचार साझा कर सकते हैं, साथ ही अपने दोस्तों से अपनी जिंदगी से जुड़ी छोटी बड़ी यादें बांट सकते हैं। फेसबुक दूर रहने वाले अपनो को करीब लेकर आता है।

एक तरफ जहां लोगों को एक जगह जोड़ने वाला ये माध्यम बहुत सफल रहा हैं, वहीं फेसबुक से कुछ लोगों को परेशानी भी होती है। खासतौर पर लड़कियां फेसबुक पर अनचाहे फ्रेंड रिक्वेस्ट जैसी परेशानियों का सामना करती हैं। आइए जानते हैं आपकी फेसबुक प्रोफाइल को सुरक्षित रखने के कुछ उपाय।

अगले पन्ने पर, पोस्ट की कैसे रखें प्राइवेसी



FILE
किसी को भी अपनी पोस्ट देखने से कैसे रोका जाए: सबसे पहले सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर प्राइवेसी सेटिंग्स एंड टूल्स पर क्लिक करें इसके बाद वहां 'हू केन सी माय स्टफ' मतलब आपके पोस्ट कौन कौन देख सकता है पर जाने के बाद एडिट ऑप्शन पर क्लिक करके 2 ऑप्शन 'ऑन्ली मी, फ्रेंड्स या कस्टम में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।

आपको कौन कौन फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकता है या अगर कोई आपको परेशान करता है तो क्या करें : फेसबुक अन्य सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा की सुविधा भी देता है। अगर आपको कोई अनजान व्यक्ति फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है या परेशान करता है तो आप सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद प्राइवेसी शॉर्टकट में 'हाऊ डू आई स्टॉप' समवन फ्रॉम बॉदरिंग मी" फिर नीचे दिए गए बॉक्स में जाकर परेशान करने वाले व्यक्ति का नाम या ई-मेल आईडी लिख दें और फिर मोर सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद "हु केन कॉन्टेक्ट मी" ऑप्शन पर जाकर एडिट करके हम अपनी फ्रेंड लिस्ट केवल अपने दोस्तों या फिर दोस्तों के दोस्तों तक सीमित कर सकते हैं।

अपनी टाइमलाइन से लिंक होने से भी रोक सकते हैं : आप दूसरी सर्च इंजन को अपनी टाइमलाइन से लिंक होने से भी रोक सकते हैं। सेटिंग्स ऑप्शन पर जाकर "हू केन लुक मी अप" पर क्लिक करें। इसके बाद इस सवाल का जवाब "डू यू वॉन्ट अदर सर्च इंजन टू लिंक टू योर टाइमलाइन" "नो" पर क्लिक करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें